पंडरिया/कवर्धा: जिले में गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम ने अपना मिजाज बदला है. तेज बारिश के साथ जिले में भारी ओलावृष्टि हुई है.
बता दें कि जिले में सुबह से ही बारिश हो रही थी. इसके बाद दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश रूकी और आसमान साफ हो गया, जिसके बाद ऐसी आशंका जताई गई कि अब बारिश नहीं होगी, लेकिन कुछ देर बाद भारी बारिश के साथ ओले जमीन पर गिरने लगे और देखते ही देखते पूरी सड़क बर्फ के चादर से ढक गई.
वहीं सड़क पर गिरे बर्फ की वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है, वहीं खेत पर खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है.