ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बस्तर जिले के प्रभारी और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने डिमरापाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए नये सीटी स्कैन मशीन और 4 डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया.

टीएस सिंहदेव ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:43 PM IST

जगदलपुर: प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बस्तर जिले के प्रभारी और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डिमरापाल स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्रओं के साथ भी चर्चा की. चर्चा में छात्र-छात्रओं ने कॉलेज की कई मांगों से मंत्री सिंहदेव को अवगत कराया.

टीएस सिंहदेव ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने डिमरापाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए नये सीटी स्कैन मशीन और 4 डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया. साथ ही छात्र-छात्रओं की मांगों पर विचार कर जल्द पूरा करने की बात कही.

छात्रों ने रखी ये मांगे
छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे कैंटीन की सुविधा के साथ ही पेयजल और ऑडिटोरियम की मांग की है. स्टॉफ नर्सों ने मांग की है कि उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेसीडेंसी की सुविधा के साथ ही उनकी पदोन्नति भी की जाए.

पढे़ं : बिहार के श्रीचंद मन्दिर से गांधी का है खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी

इन मांगों पर होगी विचार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिमरापाल जिला अस्पताल बस्तर संभाग का एक मात्र बड़ा सरकारी अस्पताल है. इसे सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जल्द से जल्द रिक्त पड़े डॉक्टर्स की भर्ती के साथ संसाधनों की पूर्ति का प्रयास किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ हुई बैठक में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना का लाभ आमलोगों को दिया जाए. ताकि क्लेम से अस्पताल को मिलने वाले पैसे से नए भर्तियों के साथ अस्पताल में जरूरी संसाधनों की भी खरीदी की जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही उपयोगिता के अनुसार पीजी डॉक्टर्स की नियुक्ति भी की जा सकती है.

जगदलपुर: प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बस्तर जिले के प्रभारी और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डिमरापाल स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्रओं के साथ भी चर्चा की. चर्चा में छात्र-छात्रओं ने कॉलेज की कई मांगों से मंत्री सिंहदेव को अवगत कराया.

टीएस सिंहदेव ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने डिमरापाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए नये सीटी स्कैन मशीन और 4 डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया. साथ ही छात्र-छात्रओं की मांगों पर विचार कर जल्द पूरा करने की बात कही.

छात्रों ने रखी ये मांगे
छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे कैंटीन की सुविधा के साथ ही पेयजल और ऑडिटोरियम की मांग की है. स्टॉफ नर्सों ने मांग की है कि उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेसीडेंसी की सुविधा के साथ ही उनकी पदोन्नति भी की जाए.

पढे़ं : बिहार के श्रीचंद मन्दिर से गांधी का है खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी

इन मांगों पर होगी विचार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिमरापाल जिला अस्पताल बस्तर संभाग का एक मात्र बड़ा सरकारी अस्पताल है. इसे सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जल्द से जल्द रिक्त पड़े डॉक्टर्स की भर्ती के साथ संसाधनों की पूर्ति का प्रयास किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ हुई बैठक में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना का लाभ आमलोगों को दिया जाए. ताकि क्लेम से अस्पताल को मिलने वाले पैसे से नए भर्तियों के साथ अस्पताल में जरूरी संसाधनों की भी खरीदी की जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही उपयोगिता के अनुसार पीजी डॉक्टर्स की नियुक्ति भी की जा सकती है.

Intro:जगदलपुर। प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और बस्तर जिले के प्रभारी व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे। जहाँ वे सबसे पहले शहर के कृषि गुंडाधुर महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण परामर्श कार्यशाला में शामिल हुए। लगभग 2 घंटे तक चले इस कार्यशाला में टीकाकरण के महत्व और इसके फायदे की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जिसके बाद मंत्री सिंहदेव व टेकाम डिमरापाल में स्थित जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे।


Body: इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने डिमरापाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए नये सीटी स्कैन मशीन व 4 डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया। जिसके बाद
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल छात्रों से मुलाकात की । छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे कैंटीन की सुविधा के साथ ही पेयजल और ऑडिटोरियम की मांग की। जिस पर मंत्री ने जल्द ही इन सारी सुविधाओं को मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मंत्री ने स्टाफ नर्स के 7 सूत्रीय मांगों पर भी जल्दी ही कार्रवाई करने की बात कही । दरअसल स्टाफ नर्सो ने मांग की थी कि उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेसीडेंसी की सुविधा के साथ ही उन्हें पदोन्नति किया जाए। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने हामी भरते हुए जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की बात कही है।




Conclusion:वही मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिमरापाल जिला अस्पताल बस्तर संभाग का एक मात्र बड़ा सरकारी अस्पताल है। और इसे सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जल्द से जल्द रिक्त पड़े डॉक्टर्स की भर्ती के साथ ही संसाधनो से लेस का प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ हुए बैठक में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना का लाभ आमजन को दिया जाए। ताकि क्लेम से अस्पताल को मिलने वाले पैसे से नए भर्तियों के साथ अस्पताल में जरूरी संसाधनों की भी खरीदी की जा सके । वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही पीजी डॉक्टर्स की नियुक्ति भी उपयोगिता के अनुसार की जा सकती है।

इसके अलावा मुंगेली में कल बिना हेलमेट पहने बाइक में सवार होकर दौरा करने के मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यातायात के नये नियमो का उल्लंघन करने की जानकारी उन्हें मिली है। और इस उल्लघंन की जुर्माना राशि भरपाई करने के लिए भी वे तैयार है। और इसके लिए उन्होंने जिले के कलेक्टर व एसपी को भी निवेदन किया है।

बाईट1-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.