ETV Bharat / state

बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने संभाला पदभार, कहा- क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस - new SP Vaibhav Banker Ramanlal

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने अपना पदभार सोमवार को संभाला. इस दौरान उन्होंने जिले में क्राइम कंट्रोल पर फोकस रखने की बात कही है.

Balrampur new SP Vaibhav Banker Ramanlal
बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव बेंकर रमनलाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने और अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की.

''क्राइम कंट्रोल पर होगा फोकस'': बताचीत के दौरान वैभव बेंकर ने कहा कि जिले में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए बेसिक पुलिसिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा. यहां पर जो भी थाने से पुलिसिंग इनिशिएट होती है, उस पर ज्यादा फोकस कर हमारा प्रोएक्टिव रिस्पांस रहेगा. किसी भी घटना के अंदर और किसी घटना को प्रिवेंट करने में हमारा प्रोएक्टिव रिस्पांस रहेगा.

क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस (ETV Bharat)

'इंटर स्टेट बॉर्डर की समस्या का करेंगे समाधान'': नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि बलरामपुर जिला तीन राज्यों से अपना बॉर्डर शेयर करता है. जो इंटर स्टेट बॉर्डर और इंटर स्टेट समस्या है, उसमें भी समन्वय के साथ प्रोफाइलिंग और बाकी चीजों के साथ क्राइम को भी डाउन कर पाएं, उसमें हमारी पुलिस का योगदान रहेगा. इन चीजों को हम सुनिश्चित करेंगे. आने वाले दिनों में जिले के सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.

बता दें कि वैभव बेंकर रमनलाल बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बतौर एडिशनल एसपी पदस्थ थे. अब उन्हें बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. वैभव एक्टिव मोड में हैं और जिले में क्राइम कंट्रोल पर फोकस रखने की बात कर रहे हैं.

जन्म से लेकर मृत्यु तक होता है गणित, फिर भी बच्चे भागते हैं दूर, गणित के व्याख्याता से जानिए वजह - Mathematics Subject Fear
बीजेपी सदस्यता अभियान से पूरे छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा जनाधार, राजधानी से ब्लॉक तक फोकस: किरण सिंहदेव - Bharatiya Janata Party
इकलौती कांग्रेस सांसद हूं, इसलिए अब एमपी वाले कहते हैं हमारी आवाज भी उठाइए : ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant

बलरामपुर: रामानुजगंज के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव बेंकर रमनलाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने और अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की.

''क्राइम कंट्रोल पर होगा फोकस'': बताचीत के दौरान वैभव बेंकर ने कहा कि जिले में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए बेसिक पुलिसिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा. यहां पर जो भी थाने से पुलिसिंग इनिशिएट होती है, उस पर ज्यादा फोकस कर हमारा प्रोएक्टिव रिस्पांस रहेगा. किसी भी घटना के अंदर और किसी घटना को प्रिवेंट करने में हमारा प्रोएक्टिव रिस्पांस रहेगा.

क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस (ETV Bharat)

'इंटर स्टेट बॉर्डर की समस्या का करेंगे समाधान'': नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि बलरामपुर जिला तीन राज्यों से अपना बॉर्डर शेयर करता है. जो इंटर स्टेट बॉर्डर और इंटर स्टेट समस्या है, उसमें भी समन्वय के साथ प्रोफाइलिंग और बाकी चीजों के साथ क्राइम को भी डाउन कर पाएं, उसमें हमारी पुलिस का योगदान रहेगा. इन चीजों को हम सुनिश्चित करेंगे. आने वाले दिनों में जिले के सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.

बता दें कि वैभव बेंकर रमनलाल बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बतौर एडिशनल एसपी पदस्थ थे. अब उन्हें बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. वैभव एक्टिव मोड में हैं और जिले में क्राइम कंट्रोल पर फोकस रखने की बात कर रहे हैं.

जन्म से लेकर मृत्यु तक होता है गणित, फिर भी बच्चे भागते हैं दूर, गणित के व्याख्याता से जानिए वजह - Mathematics Subject Fear
बीजेपी सदस्यता अभियान से पूरे छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा जनाधार, राजधानी से ब्लॉक तक फोकस: किरण सिंहदेव - Bharatiya Janata Party
इकलौती कांग्रेस सांसद हूं, इसलिए अब एमपी वाले कहते हैं हमारी आवाज भी उठाइए : ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.