ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन, आमिर खान के साथ किया था अभिनय - छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन

अपनी गायकी से छत्तीसगढ़ की माटी की महक को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली लोक गायिका लता खापर्डे का निधन बुधवार को हो गया है.उनकी मौत की खबर से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. गुरुवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार राजनांदगांव में किया जाएगा. लता खापर्डे ने फिल्म पीपली लाइव में आमिर खान के साथ अभिनय करके नाम कमाया था.Folk artist Lata Khaparde passes away

छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन
छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक कलाकार लता खापर्डे का निधन
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 10:13 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति से जुड़ी और गोदना सांस्कृतिक मंच की सुप्रसिद्ध गायिका लता खापर्डे का देर रात निधन हो (Folk artist Lata Khaparde passes away ) गया. लता खापर्डे आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है. इसके साथ ही नौकर की कमीज जैसे फिल्मों में उन्होंने सशक्त अभिनय किया था. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ी गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका रही है. लंबे समय से गोदना सांस्कृतिक मंच से जुड़ी रहीं. उनके निधन से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर (wave of mourning in chhattisgarh ) है.

कब हुआ निधन : खापर्डे (folk singer of Chhattisgarh Lata Khaparde ) की तबीयत बुधवार को दिन में खराब हुई और देर शाम अचानक उन्हें हार्टअटैक का दौरा पड़ा. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ लोक कला के लिए अपना जीवन समर्पित रखा और छत्तीसगढ़ लोक कला के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. खापर्डे ने छत्तीसगढ़ की लोक कला को विदेश तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने जर्मनी और रूस जैसे देशों की यात्राएं की. वहां के लोगों को छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से अवगत कराया. विदेश में उन्होंने अनेक प्रोग्राम किए. जिसके जरिए लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विषय में पता लगा.

400 गानों का रिकॉर्ड : छत्तीसगढ़ आकाशवाणी में भी उन्होंने अपनी गायकी के जरिए नया मुकाम हासिल किया. तकरीबन 400 गानों का रिकॉर्ड उनके नाम रहा है. खापर्डे को भारत सरकार की ओर से विवाह गीतों पर रिसर्च करने के लिए भी फेलोशिप दिया गया है. उन्होंने विवाह के दौरान छत्तीसगढ़ के लोकगीतों के मर्म पर रिसर्च करते हुए यह फेलोशिप हासिल की थी.

बुधवार को बिगड़ी तबीयत : वे लंबे समय तक गोदना सांस्कृतिक मंच से जुड़ी रही. इसकी स्थापना से लेकर अब तक उन्होंने गोदना को लंबा समय दिया 2 दिन पूर्व ही उन्होंने अपने दो गानों की रिकॉर्डिंग की थी . इस दौरान उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ी थी और इसके बाद से बुधवार के दिन उनकी स्थिति काफी खराब हुई.

बचपन से ही लोककला के प्रति रूझान : खापर्डे बचपन से छत्तीसगढ़ी लोक कला से जुड़ी रहीं. 6 साल की उम्र में ही उन्होंने सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामचंद्र देशमुख के सानिध्य में रहकर छत्तीसगढ़ी लोक कला के क्षेत्र में अपने पैर जमाए . इसके बाद उन्होंने खुमान साव और हबीब तनवीर जैसी शख्सियत के साथ काम किया. आमिर खान की पीपली लाइव और नौकर की कमीज जैसे फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया. हबीब तनवीर के नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने लंबे समय तक काम किया. हबीब तनवीर के कई नाटकों में उनका बेहतरीन अभिनय छत्तीसगढ़ के लोगों को देखने को मिला. नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने अनेक नाटकों में बेहतरीन अभिनय किया.

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति से जुड़ी और गोदना सांस्कृतिक मंच की सुप्रसिद्ध गायिका लता खापर्डे का देर रात निधन हो (Folk artist Lata Khaparde passes away ) गया. लता खापर्डे आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है. इसके साथ ही नौकर की कमीज जैसे फिल्मों में उन्होंने सशक्त अभिनय किया था. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ी गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका रही है. लंबे समय से गोदना सांस्कृतिक मंच से जुड़ी रहीं. उनके निधन से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर (wave of mourning in chhattisgarh ) है.

कब हुआ निधन : खापर्डे (folk singer of Chhattisgarh Lata Khaparde ) की तबीयत बुधवार को दिन में खराब हुई और देर शाम अचानक उन्हें हार्टअटैक का दौरा पड़ा. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ लोक कला के लिए अपना जीवन समर्पित रखा और छत्तीसगढ़ लोक कला के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. खापर्डे ने छत्तीसगढ़ की लोक कला को विदेश तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने जर्मनी और रूस जैसे देशों की यात्राएं की. वहां के लोगों को छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से अवगत कराया. विदेश में उन्होंने अनेक प्रोग्राम किए. जिसके जरिए लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विषय में पता लगा.

400 गानों का रिकॉर्ड : छत्तीसगढ़ आकाशवाणी में भी उन्होंने अपनी गायकी के जरिए नया मुकाम हासिल किया. तकरीबन 400 गानों का रिकॉर्ड उनके नाम रहा है. खापर्डे को भारत सरकार की ओर से विवाह गीतों पर रिसर्च करने के लिए भी फेलोशिप दिया गया है. उन्होंने विवाह के दौरान छत्तीसगढ़ के लोकगीतों के मर्म पर रिसर्च करते हुए यह फेलोशिप हासिल की थी.

बुधवार को बिगड़ी तबीयत : वे लंबे समय तक गोदना सांस्कृतिक मंच से जुड़ी रही. इसकी स्थापना से लेकर अब तक उन्होंने गोदना को लंबा समय दिया 2 दिन पूर्व ही उन्होंने अपने दो गानों की रिकॉर्डिंग की थी . इस दौरान उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ी थी और इसके बाद से बुधवार के दिन उनकी स्थिति काफी खराब हुई.

बचपन से ही लोककला के प्रति रूझान : खापर्डे बचपन से छत्तीसगढ़ी लोक कला से जुड़ी रहीं. 6 साल की उम्र में ही उन्होंने सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामचंद्र देशमुख के सानिध्य में रहकर छत्तीसगढ़ी लोक कला के क्षेत्र में अपने पैर जमाए . इसके बाद उन्होंने खुमान साव और हबीब तनवीर जैसी शख्सियत के साथ काम किया. आमिर खान की पीपली लाइव और नौकर की कमीज जैसे फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया. हबीब तनवीर के नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने लंबे समय तक काम किया. हबीब तनवीर के कई नाटकों में उनका बेहतरीन अभिनय छत्तीसगढ़ के लोगों को देखने को मिला. नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने अनेक नाटकों में बेहतरीन अभिनय किया.

Last Updated : Sep 22, 2022, 10:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.