कवर्धा : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र Pipariya police station area अंतर्गत ग्राम गोपाल भवना गांव Gopal Bhavna village में उस वक्त हड़कंप मंच गया. जब गन्ना बरछा से आग की लपटे निकलने लगी. बुधवार सुबह एक किसान के गन्ना खेत शार्टसर्किट से लग गई.
तेजी से फैली आग : आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते आग आस-पास लगभग 40 एकड़ से अधिक गन्ना खेतों में फैल गई. ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों रुपये की फसल राख हो चुकी थी.Lakhs of sugarcane burnt to ashes
ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आया भूसा भरा ट्रक एक की जलकर मौत
किसान को लाखों का नुकसान :आपको बता दें कि जिले में गन्ना की फसल बहुतायत मात्रा में उगाई जाती है. इन दिनों गन्ना फसल पूरी तरह तैयार है. किसान शक्कर फैक्ट्री में फसल बेचने की तैयारी कर रहे हैं. किसान गन्ना कटाई के दौरान पत्तों को काट कर खेत में ही फेक देते हैं. सूखे पत्तों पर हल्की चिंगारी भी बड़ा रुप ले लेती है. बुधवार सुबह खेत के ऊपर से गए हाईटेंशन तार से निकलने वाली चिंगारी खेत पर पडे़ गन्ना के सूखे पत्ते में पड़ी जिससे आग लगी.इस आग से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ Kawardha latest news है.