ETV Bharat / state

Kawardha latest news : कवर्धा में गन्ना खेत में लगी आग, 40 एकड़ फसल जलकर राख

कवर्धा के गोपाल भवना गांव Gopal Bhavna village में गन्ने की चालीस एकड़ फसल में आग लग Lakhs of sugarcane burnt to ashes गई .बताया जा रहा है कि आग हाईटेंशन तार की वजह से लगी है. तार से निकली चिंगारी खेत में गन्ने के सूखे पत्तों पर पड़ी. जिससे आग धधकने लगी.Fire in sugarcane field in Kawardha कोई समझ पाता इससे पहले आग ने एक के बाद एक कई खेतों को अपनी जद में ले लिया. आखिरकार फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गई. टीम ने मौके पर घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई. Kawardha latest news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 2:13 PM IST

कवर्धा में गन्ना खेत में लगी आग

कवर्धा : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र Pipariya police station area अंतर्गत ग्राम गोपाल भवना गांव Gopal Bhavna village में उस वक्त हड़कंप मंच गया. जब गन्ना बरछा से आग की लपटे निकलने लगी. बुधवार सुबह एक किसान के गन्ना खेत शार्टसर्किट से लग गई.

तेजी से फैली आग : आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते आग आस-पास लगभग 40 एकड़ से अधिक गन्ना खेतों में फैल गई. ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों रुपये की फसल राख हो चुकी थी.Lakhs of sugarcane burnt to ashes

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आया भूसा भरा ट्रक एक की जलकर मौत

किसान को लाखों का नुकसान :आपको बता दें कि जिले में गन्ना की फसल बहुतायत मात्रा में उगाई जाती है. इन दिनों गन्ना फसल पूरी तरह तैयार है. किसान शक्कर फैक्ट्री में फसल बेचने की तैयारी कर रहे हैं. किसान गन्ना कटाई के दौरान पत्तों को काट कर खेत में ही फेक देते हैं. सूखे पत्तों पर हल्की चिंगारी भी बड़ा रुप ले लेती है. बुधवार सुबह खेत के ऊपर से गए हाईटेंशन तार से निकलने वाली चिंगारी खेत पर पडे़ गन्ना के सूखे पत्ते में पड़ी जिससे आग लगी.इस आग से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ Kawardha latest news है.

कवर्धा में गन्ना खेत में लगी आग

कवर्धा : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र Pipariya police station area अंतर्गत ग्राम गोपाल भवना गांव Gopal Bhavna village में उस वक्त हड़कंप मंच गया. जब गन्ना बरछा से आग की लपटे निकलने लगी. बुधवार सुबह एक किसान के गन्ना खेत शार्टसर्किट से लग गई.

तेजी से फैली आग : आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते आग आस-पास लगभग 40 एकड़ से अधिक गन्ना खेतों में फैल गई. ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों रुपये की फसल राख हो चुकी थी.Lakhs of sugarcane burnt to ashes

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आया भूसा भरा ट्रक एक की जलकर मौत

किसान को लाखों का नुकसान :आपको बता दें कि जिले में गन्ना की फसल बहुतायत मात्रा में उगाई जाती है. इन दिनों गन्ना फसल पूरी तरह तैयार है. किसान शक्कर फैक्ट्री में फसल बेचने की तैयारी कर रहे हैं. किसान गन्ना कटाई के दौरान पत्तों को काट कर खेत में ही फेक देते हैं. सूखे पत्तों पर हल्की चिंगारी भी बड़ा रुप ले लेती है. बुधवार सुबह खेत के ऊपर से गए हाईटेंशन तार से निकलने वाली चिंगारी खेत पर पडे़ गन्ना के सूखे पत्ते में पड़ी जिससे आग लगी.इस आग से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ Kawardha latest news है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.