कवर्धा : भारतीय जनता युवा मोर्चा को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी सहित 11 लोगों के खिलाफ कवर्धा जिले के पंडरिया थाने में FIR दर्ज किया गया है.
दरअसल, पूरा मामला 24 सितम्बर का है. भाजयुमो ने पंडरिया में जिले के गन्ना किसानों का लंबित भुगतान, बोनस, रियारत दर पर मिलने वाली शक्कर, चने की प्रोत्साहन राशि, सिचाई के लिए विद्युत कनेक्शन की मांगो को लेकर अध्यक्ष विजय शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में किसानों ने साथ बड़ी संख्या में घेराव किया था.
पढ़ें :कवर्धा: छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, छात्रवृत्ति देने की मांग
SDM ने जब ज्ञापन नही लिया तो प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन की प्रति जलाकर विरोध किया था. घेराव के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी.
पुलिस का कहना है कि 'रैली और घेराव के दौरान प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिगेट्स को तोड़ा गया. SDM कार्यालय के गेट को क्षति पहुंचाई गई और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कारण भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रंवशी पर FIR हुई है.