कवर्धा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा किसानों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने चने की क्षतिपूर्ति राशि और गन्ने की मूल राशि के लिए सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर भाजयुमो के कार्यकर्ता और किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
गन्ना किसानों को नहीं दी गई बची हुई राशि
दरअसल, सितंबर 2019 से अप्रैल 2020 तक हुई बारिश और ओलावृष्टि से सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी, जिसकी मुआवजा राशि किसानों को नहीं मिली है. वहीं भोरमदेव शक्कर सहकारी कारखाना के 12 हजार 77 गन्ना किसानों को भी 57 करोड़ों 2 लाख रूपये भुगतान राशि दिया जाना है, जोकि महीनों से लटकी हुई है.
रायगढ़: निजी प्लांट का फ्लाई एश फसलों को कर रहा बर्बाद, किसानों को मुआवजे का इंतजार
किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 7 हजार 640 किसानों का 25 करोड़ों रुपये की राशि भुगतान किया जाना बाकी है. इन सभी मांगों को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता और किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों को बची हुई राशि जल्द दिलाने की मांग की.