जशपुर: जिले में हाथियों का कहर जारी है. हाथी के हमले से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद कुनकुरी, तपकरा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है.
वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जिले के ग्राम दोकड़ा क्षेत्र में सुबह पहली घटना 6 बजे दातुनपानी गांव में हुई. गांव का रहने वाला पंखारियुस दैनिक क्रिया के लिए ईब नदी की ओर गया हुआ था. इसी दौरान जंगल के करीब दंतैल हाथी और पंखारियुस का आमना-सामान हो गया. पंखारियुस ने हाथी से बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही पंखारियुस की मौत हो गई.
जड़ी बूटी खोजने गए शख्स को कुचला
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हाथी ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली पहुंच गया. यहां दंतैल हाथी ने दूसरी घटना को अंजाम दिया. सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली के रहने वाले तरसियुस, जो की गांव में वैद्य का काम करता था अपने एक साथी के साथ डोडापानी के जंगल में जड़ी बूटी खोजने गया था. इसी दौरान इन दोनों का सामान दंतैल हाथी से हो गया. तरसियुस और उसके साथी ने दंतैल से बच कर भागने का प्रयास किया, लेकिन दंतैल ने तरसियुस को पकड़ लिया ओर पैरों से कुचल कर मार दिया.
घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दिया गया. वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. मुआवजा की अन्य राशि दिए जाने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है.