ETV Bharat / state

जशपुर: हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मारा, इलाके में दहशत - छत्तीसगढ़

हाथी के हमले से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद कुनकुरी, तपकरा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है.

हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मारा
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:24 AM IST

Updated : May 4, 2019, 4:01 PM IST

जशपुर: जिले में हाथियों का कहर जारी है. हाथी के हमले से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद कुनकुरी, तपकरा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है.

वीडियो

वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जिले के ग्राम दोकड़ा क्षेत्र में सुबह पहली घटना 6 बजे दातुनपानी गांव में हुई. गांव का रहने वाला पंखारियुस दैनिक क्रिया के लिए ईब नदी की ओर गया हुआ था. इसी दौरान जंगल के करीब दंतैल हाथी और पंखारियुस का आमना-सामान हो गया. पंखारियुस ने हाथी से बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही पंखारियुस की मौत हो गई.

जड़ी बूटी खोजने गए शख्स को कुचला

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हाथी ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली पहुंच गया. यहां दंतैल हाथी ने दूसरी घटना को अंजाम दिया. सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली के रहने वाले तरसियुस, जो की गांव में वैद्य का काम करता था अपने एक साथी के साथ डोडापानी के जंगल में जड़ी बूटी खोजने गया था. इसी दौरान इन दोनों का सामान दंतैल हाथी से हो गया. तरसियुस और उसके साथी ने दंतैल से बच कर भागने का प्रयास किया, लेकिन दंतैल ने तरसियुस को पकड़ लिया ओर पैरों से कुचल कर मार दिया.

घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दिया गया. वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. मुआवजा की अन्य राशि दिए जाने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है.

जशपुर: जिले में हाथियों का कहर जारी है. हाथी के हमले से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद कुनकुरी, तपकरा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है.

वीडियो

वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जिले के ग्राम दोकड़ा क्षेत्र में सुबह पहली घटना 6 बजे दातुनपानी गांव में हुई. गांव का रहने वाला पंखारियुस दैनिक क्रिया के लिए ईब नदी की ओर गया हुआ था. इसी दौरान जंगल के करीब दंतैल हाथी और पंखारियुस का आमना-सामान हो गया. पंखारियुस ने हाथी से बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही पंखारियुस की मौत हो गई.

जड़ी बूटी खोजने गए शख्स को कुचला

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हाथी ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली पहुंच गया. यहां दंतैल हाथी ने दूसरी घटना को अंजाम दिया. सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली के रहने वाले तरसियुस, जो की गांव में वैद्य का काम करता था अपने एक साथी के साथ डोडापानी के जंगल में जड़ी बूटी खोजने गया था. इसी दौरान इन दोनों का सामान दंतैल हाथी से हो गया. तरसियुस और उसके साथी ने दंतैल से बच कर भागने का प्रयास किया, लेकिन दंतैल ने तरसियुस को पकड़ लिया ओर पैरों से कुचल कर मार दिया.

घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दिया गया. वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. मुआवजा की अन्य राशि दिए जाने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है.

Intro:जशपुर जिले में जंगली हथियारों का कहर जारी है जंगली हाथी के हमले से दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगो को कुचल देने से मोत हो गई, इन दोनों घटनाओं में हमला करने वाले एक ही दतेल हाथी है, घटना के बाद कुनकुरी,तपकरा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में हाथी से मदहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारी मोके पर है पहुँचे ओर मृतक के परिजनों को तत्कालीन मुआवजा राशि 25-25 हजार रूपए उपलब्ध करवा दिए है,।

वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जिले के ग्राम दोकड़ा क्षेत्र में सुबह पहली घटना 6 बजे दातुनपानी गांव में हुआ। गाँव का रहने वाला पंखारियुस दातुन करने के लिए ईब नदी की ओर गया हुआ था। इसी दौरान जंगल के करीब दंतैल हाथी ओर पंखारियुस का आमना सामान हो गया हाथी से बचने के लिए ग्रामीण ने दौड़ लगाई लेकिन हाथी ने उसे पकड़ लिया ओर पैर से कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही पंखारियुस की मौत हो गई।
वही घटना को अंजाम देने के बाद हाथी ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली पहुँच गया दंतैल हाथी ने दूसरी घटना को अंजाम दिया। सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे ग्राम पंडरीपानी के गंझूटोली के रहने वाले तरसियुस जो की गांव में वैध का काम करता था अपने एक साथी के साथ डोडापानी के जंगल में जड़ी बूटी खोजने गया हुवा था इसी दौरान इन दोनों का सामान दंतैल हाथी से हो गया। तरसियुस और उसके साथी ने दंतैल से बच कर भागने का प्रयास किया,लेकिन दंतैल ने तरसियुस को पकड़ लिया ओर पैरो से कुचल कर मार दिया,
इस घटना में एक ही दिन में दंतैल हाथी द्वारा दो लोगों की जान ले लिए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और दोनों मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दिया गया । वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई है। मुआवजा की अन्य राशि दिए जाने के लिए प्रकरण तैयार किया जाा रहा है।


बाइट श्रीकृष्ण जाधव DFO जशपुर

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुरBody: ELEPHANT ATTACKConclusion:
Last Updated : May 4, 2019, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.