कवर्धा: कुण्डा पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर 2 लाख की ठगी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी की राशि भी बरामद कर ली गई है. इलाके के दीनदयाल साहू ने मामला दर्ज कराया था. उसने बताया था कि 2 लाख रुपए की ठगी उसके बेट भुनेश्वर साहू के साथ हुई है. दीनदयाल ने बताया कि 2 लाख रुपए उसने बेटे को बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे. लेकिन उसके बेटे से अज्ञात व्यक्तियों ने पैसे ठग लिए.
पुलिस ने उसके बेटे से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. भुनेश्वर साहू ने बताया की खैरझीटी गांव मे रहने वाले रामखेलावन से उसके जमीन का विवाद चल रहा है. भुनेश्वर उसे किसी भी तरह रास्ते से हटाना चाहता था. उसी दौरान उसके साला बुलाकी साहू ने उसे जादूटोना के जरिए हत्या करने की सलाह दी थी. इस काम के लिए तंत्र-मंत्र करने वाले तांत्रिक होना की बात भी बताई थी.
पढ़ें: अफसरों पर फिर बरसे रमन, कहा- कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारी मनमानी और करप्शन में लिप्त
नशीली दवा खिलाकर बेहोश
जब भुनेश्वर के पिता ने उसे 2 लाख रुपए दिए तो उसने इन्ही पैसों से रामखिलावन की हत्या करने की योजना बनाई. उसने अपने साला की मदद से तांत्रिक से मिलकर हत्या करने के लिए डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय किया. अगले दिन तंत्रिक अपने अन्य साथियों और तंत्र-मंत्र की तैयारी के साथ भुनेश्वर के गांव पहुंचा. रात के वक्त विवादित जमीन पर तंत्र-मंत्र किया गया. कुछ देर बाद भुनेश्वर को नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया गया. और सभी लोग पैसे लेकर फरार हो गए.
होश आने के बाद ठगी का अहसास
भुनेश्वर को जब होश आया तो उसे अपने साथ हुए ठगी का अहसास हुआ. डर के कारण पिता को उसने बैंक में पैसे जमा कराने जाने के दौरान ठगी की कहानी बताई. दीनदयाल ने थाने मे मामले की शिकायत की. हालांकि पुलिस ने 1 लाख 74 हजार 500 रुपये बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भुनेश्वर साहू, बुलाकी साहू, कोटवार ईशवर, मानिकपुर, तंत्रीक मालिक राम केवट, विरेंद्र केवट, रामदास सतनामी, प्रितम मानिकपुर,संतोष माथुर,रामदास गेंड्रे शामिल हैं. सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.