कवर्धा: जंगल से भटक कर वन प्राणी सांभर गांव पहुंचा गया. जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से संभर बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने कुत्तों से वन प्रांणी की जान बचाई है. साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
मामला पंडरिया विकासखंड के कुकदूर से 3 किलोमीटर दूर भंगीटोला गांव का है, जहां आज सुबह एक वनप्रांणी सांभर जंगल से भटक कर रहवासी क्षेत्र पहुंच गया था, जिस पर गांव के आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे सांभर बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं गांव के लोगों ने कुत्तों को सांभर पर हमला करते देख उसकी जान बचाई और सांभर को सुरक्षित रख कर वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वनप्रांणी को अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए शहर लाने की तैयारी कर रहे हैं.