कवर्धा: जिले के पंडरिया नगर पंचायत में पीआईसी गठन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बुधवार को नाराज कांग्रेसी पार्षद ने पीआईसी गठन को भंग करने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है.
पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 की पार्षद झूलबाई ने आरोप लगाया है कि उनके बगैर सहमति और बिना उपस्थित के उन्हें सदस्य बना दिया गया है. इस पर उन्होंने 14 जनवरी को नगर पंचायत में आपत्ति दर्ज की थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. यही वजह है कि महिला पार्षद ने अपने दूसरे कांग्रेसी पार्षदों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय में कलेक्टर से पीआईसी गठन भंग करने की मांग की है.
दरअसल, पंडरिया जिले का एकमात्र नगर पंचायत है, जहां छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) का प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष है. हाल में हुए निकाय चुनाव में निर्वाचित 15 पार्षदों में कांग्रेस को 6, जोगी कांग्रेस को 5, भाजपा को 3 और निर्दलीय 1 सीट मिली थी.
पार्षदों के बीच नहीं बैठा तालमेल
जोगी कांग्रेस ने निर्दलीय और दो भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन शुरुआती दौर से ही पार्षदों में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. यही वजह है कि पीआईसी की मीटिंग में वार्ड नंबर 14 की महिला कांग्रेसी पार्षद झूलबाई शामिल नहीं हुई थी, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में भी उनका नाम शामिल कर दिया गया.