ETV Bharat / state

कवर्धा :आबकारी इंस्पेक्टर पर दिव्यांग से मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप - Excise Inspector Nitin Khanduja

दिव्यांग ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि इंस्पेक्टर रिश्वत मांगता और बदसलूकी करता है.

Disabled man accuses excise Inspector of taking bribe in kawardha
दिव्यांग युवक
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:54 PM IST

कवर्धा : शराब दुकान के बाहर दुकान लगाने वाले दिव्यांग युवक ने आबकारी विभाग के 2 इंस्पेक्टरों पर रिश्वत न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत युवक ने एसपी से की है.

दिव्यांग ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर पर लगाया आरोप

दिव्यांग युवक ने आबकारी निरीक्षक नितिन खंडूजा पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि उसने दोनों इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि अगर 'उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह इसके लिए परिवार सहित धरने पर बैठेगा'. वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक नितिन खंडूजा ने इस आरोप को झूठा बताया है. विभाग का कहना है कि युवक दुकान की आड़ में अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है, जिस पर कार्रवाई करने पर उसने विभाग पर आरोप लगाया है.

पूरे मामले में एसपी ने युवक की शिकायत पर जांच करने की बात कही है.

कवर्धा : शराब दुकान के बाहर दुकान लगाने वाले दिव्यांग युवक ने आबकारी विभाग के 2 इंस्पेक्टरों पर रिश्वत न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत युवक ने एसपी से की है.

दिव्यांग ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर पर लगाया आरोप

दिव्यांग युवक ने आबकारी निरीक्षक नितिन खंडूजा पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि उसने दोनों इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि अगर 'उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह इसके लिए परिवार सहित धरने पर बैठेगा'. वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक नितिन खंडूजा ने इस आरोप को झूठा बताया है. विभाग का कहना है कि युवक दुकान की आड़ में अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है, जिस पर कार्रवाई करने पर उसने विभाग पर आरोप लगाया है.

पूरे मामले में एसपी ने युवक की शिकायत पर जांच करने की बात कही है.

Intro:कवर्धा में शराब भट्टी के सामने चखने का दुकान लगाने वाले 1 विकलांग अनुसूचित जाति के युवक ने आबकारी विभाग के 2 इंस्पेक्टरों पर प्रतिदिन रिश्वत नहीं देने पर मारपीट और जातिगत गाली देने के साथ ही, उनका चखना दुकान बंद करवा देने और पीड़ित युवक के एक कर्मचारी को अवैध शराब बिक्री के झूठे मामले बना कर कार्यवाही किए जाने और दुकान बंद करवा कर रोजी-रोटी छीनने का आरोप लगाया है।








कवर्धा विकलांग युवक ने आबकारी निरक्षक नितिन खंडुजा पर मारपीट व जातिगत गाली गलौच करने का आरोप। युवक शराब दुकान के पास करता है चखना दुकान संचालित। अधिकारी को पैसा नही देने के नाम पर किया मारपीट। पिडित युवक ने एसपी से किया शिकायत।


Body:
दरअसल किरण जांगड़े नाम का युवक एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया, और न्याय की मांग कर रहा है, साथ ही आबकारी विभाग के दो सब इंस्पेक्टरों पर कार्यवाही की मांग कर रहा है। युवक का कहना है, की अगर उसे न्याय नहीं मिलना तो आबकारी कार्यालय के सामने परिवार सहित धरने पर बैठने की भी बात कह रहा है। वहीं आबकारी विभाग खुद पर लगे आरोप झूठा व निराधार बता रहे हैं ,साथ ही आबकारी विभाग की मानें तो आरोप लगाने वाला युवक शराब भट्टी के सामने चखने दुकान की आड़ में शराब बेचने की बात कह रहे है। और अवैध शराब बेचने के नाम पर उस पर कारवाही की गई तो, बौखलाहट में युवक के द्वारा झूठी कहानी रचकर आबकारी विभाग पर आरोप लगाने की बात कही जा रही है ।
वहीं कवर्धा पुलिस अधीक्षक ने युवक के आवेदन पर जांच करते हुए आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।








दरअसल देशी मदिरा दुकान के पास चखना दुकान संचालित करने वाले विकलांग युवक किरण कुमार जांगड़े की माने तो पिडित युवक बताया की वो अपना और अपने परिवार पालन पोषण करने शराब दुकान के पास एक छोटी सी झोपड़ी मे चखना दुकान संचालित करता है।लेकिन आबकारी विभाग के निरक्षक नितिन खंडुजा द्वारा रोजाना पैसा की मांग की जाती है। और नही देने पर गालीगलौज किया जाता है और दुकान बंद करवा देने कि धमकी दी जाती है। रोजाना की तरहा युवक गुरुवार को अपनी दुकान को खोल रहा था। उसी दौरान नितिन खंडुजा अपने अन्य कर्मचारियों के साथ दुकान मे पहुंचे और दुकान की समान को लात मार कर फेक दिया और जातिगत गालीगलौज करने लगे। जिससे उसकी दुकान का समान खराब हो गया और नुकसान हुआ है। वही इस पुरे मामले मे आबकारी निरक्षक नितिन खंडुजा पिडित युवक द्वारा लगाऐ गऐ आरोप को झूठा बताते हुए अपने आपको बेकसूर बता रहे है। अब पिडित युवक ने पुलिस मे इस मामले की शिकायत की है। और पुलिस इस मामले मे शिकायत की जांच कर कारवाई करने की बात कर रही है। अब देखने होगा की पुलिस जांच मे क्या सामने आता है। और युवक की शिकायत सही आई जाती है तो क्या आबकारी निरक्षक कर पुलिस कारवाई करती है या नही।


Conclusion:बाईट01 किरण जांगड़े, शिकायतकरता।
बाईट02 नितिन खंडुजा, आबकारी निरक्षक अधिकारी।
बाईट03 लालउमेंद सिंह, एसपी कवर्धा।
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.