ETV Bharat / state

कवर्धा में डायल 112 ने बचाई युवक की जान - Dial 112 service

कवर्धा जिले में पुलिस विभाग की डायल 112 सेवा Dial 112 service लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र में जमानत पर रिहा हुआ एक व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा Dial 112 service saved life of young man था. सूचना मिलने पर डायल 112 टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर शख्स को बचा लिया.kawardha latest news

Dial 112 service saved the life of a young man
डायल 112 सेवा लोगों के लिए वरदान
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 4:12 PM IST

कवर्धा : आपराधिक मामले में कोर्ट से जमानत पर रिहा 35 वर्षीय व्यक्ति रिखी राम चन्द्रवंशी ने दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की Dial 112 service saved life of young man है. वो अपने ही घर के पीछे फंदा लगाकर झूलने वाला था. किसी ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी. कुछ ही मिनटों में डॉयल 112 टीम पहुंची. आरक्षक रुपेश राजपूत और चालक नेहरू चन्द्रवंशी ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदा लगाने से पहले ही बचा लिया. इसके बाद पांडातराई थाना लाकर पुलिस ने युवक की काउंसिलिंग की. युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया है. एसपी ने भी दोनों ही आरक्षकों की तारीफ की है.

क्या करती है डायल 112 की टीम : छत्तीसगढ़ के सभी थाना चौकी क्षेत्र में डॉयल 112 की Dial 112 service सुविधा संचालित है. घटना, दुर्घटना, आगजनी, मारपीट, बलवा होने पर डॉयल 112 की टीम फौरन मौके पर पहुंची है. मामला बड़ा होने पर संबंधित को थाना लाकर उचित कार्रवाई की जाती है. Dial 112 service का सबसे ज्यादा फायदा दुर्घटना में घायल लोगों और गर्भवती महिलाओं को मिल रहा है. कई बार तो डॉयल 112 के वाहन में ही प्रसूताओं की डिलिवरी हुई है. दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिलने से घायलों की जान बचाई जा सकी है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का खुलासा

कवर्धा जिले में ज्यादा वाहनों की है जरुरत : कवर्धा जिला मुख्यालय में डायल 112 की तीन गाड़ियां हैं. दूसरे थाना क्षेत्रों में एक एक ही गाड़ियां हैं. कभी गाड़ी में खराबी होने या दूसरे इवेंट में फंसे होने के कारण दूसरे लोगों तक वाहन जल्दी नहीं पहुंच पाता. इससे लोगों को इंतजार करना पड़ता है. कभी कभी वाहन नहीं होने के कारण दुर्घटना में घायल लोगों की जान चली जाती है. लोगों की मांग है कि हर थाना क्षेत्र में कम से कम दो दो वाहनों की सुविधा बढ़ाई जाए.kawardha latest news

कवर्धा : आपराधिक मामले में कोर्ट से जमानत पर रिहा 35 वर्षीय व्यक्ति रिखी राम चन्द्रवंशी ने दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की Dial 112 service saved life of young man है. वो अपने ही घर के पीछे फंदा लगाकर झूलने वाला था. किसी ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी. कुछ ही मिनटों में डॉयल 112 टीम पहुंची. आरक्षक रुपेश राजपूत और चालक नेहरू चन्द्रवंशी ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदा लगाने से पहले ही बचा लिया. इसके बाद पांडातराई थाना लाकर पुलिस ने युवक की काउंसिलिंग की. युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया है. एसपी ने भी दोनों ही आरक्षकों की तारीफ की है.

क्या करती है डायल 112 की टीम : छत्तीसगढ़ के सभी थाना चौकी क्षेत्र में डॉयल 112 की Dial 112 service सुविधा संचालित है. घटना, दुर्घटना, आगजनी, मारपीट, बलवा होने पर डॉयल 112 की टीम फौरन मौके पर पहुंची है. मामला बड़ा होने पर संबंधित को थाना लाकर उचित कार्रवाई की जाती है. Dial 112 service का सबसे ज्यादा फायदा दुर्घटना में घायल लोगों और गर्भवती महिलाओं को मिल रहा है. कई बार तो डॉयल 112 के वाहन में ही प्रसूताओं की डिलिवरी हुई है. दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिलने से घायलों की जान बचाई जा सकी है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का खुलासा

कवर्धा जिले में ज्यादा वाहनों की है जरुरत : कवर्धा जिला मुख्यालय में डायल 112 की तीन गाड़ियां हैं. दूसरे थाना क्षेत्रों में एक एक ही गाड़ियां हैं. कभी गाड़ी में खराबी होने या दूसरे इवेंट में फंसे होने के कारण दूसरे लोगों तक वाहन जल्दी नहीं पहुंच पाता. इससे लोगों को इंतजार करना पड़ता है. कभी कभी वाहन नहीं होने के कारण दुर्घटना में घायल लोगों की जान चली जाती है. लोगों की मांग है कि हर थाना क्षेत्र में कम से कम दो दो वाहनों की सुविधा बढ़ाई जाए.kawardha latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.