कवर्धा: नागरिकों और किसानों को सिंचाई और पेयजल की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है. जलसंसाधन विभाग जिले में तीन नए जलाशय के निर्माण करने की प्रक्रिया के पहले चरण को पूरा कर चुका है. नए जलाशयों के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा, साथ ही जिले में पेयजल की किल्लत भी दूर होगी.
औसतन बारिश वाला जिला है कवर्धा
जिला वृष्टि छाया क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस कारण यहां औसतन बारिश ही होती है. साल दर साल भू-जल का स्तर तो गिर ही रहा है, इसके अलावा किसानों को फसल सिंचाई के लिए भी पहले से स्थापित जलाशयों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. 3 नए जलाशय के निर्माण से जिलेवासियों को आने वाले समय में पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है.
पढ़ें : यहां विजयादशमी को नहीं होता रावण दहन, निभाई जाती है ये महत्वपूर्ण रस्म
यहां बनेंगे नए जलाशय
जिले में पांच मध्यम जलाशय हैं. तीन नए जलाशय निर्माण के लिए विभाग ने लोहारा ब्लॉक के कर्रानाला, पंडरिया ब्लॉक के आगरनदी और बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत सकरी नदी को चिन्हांकित कर लिया है. प्रथम स्टेज के सर्वेक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.