ETV Bharat / state

कवर्धा : खत्म होगी पानी की समस्या, 3 नए जलाशय बनाने की तैयारी शुरू - जलसंसाधन विभाग की घोषणा

जलसंसाधन विभाग ने जिले में तीन नए जलाशय के निर्माण करने के की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा कर लिया है.

3 नए जलाशय बनाने की तैयारी शुरू
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:05 PM IST

कवर्धा: नागरिकों और किसानों को सिंचाई और पेयजल की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है. जलसंसाधन विभाग जिले में तीन नए जलाशय के निर्माण करने की प्रक्रिया के पहले चरण को पूरा कर चुका है. नए जलाशयों के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा, साथ ही जिले में पेयजल की किल्लत भी दूर होगी.

3 नए जलाशय बनाने की तैयारी शुरू

औसतन बारिश वाला जिला है कवर्धा
जिला वृष्टि छाया क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस कारण यहां औसतन बारिश ही होती है. साल दर साल भू-जल का स्तर तो गिर ही रहा है, इसके अलावा किसानों को फसल सिंचाई के लिए भी पहले से स्थापित जलाशयों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. 3 नए जलाशय के निर्माण से जिलेवासियों को आने वाले समय में पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें : यहां विजयादशमी को नहीं होता रावण दहन, निभाई जाती है ये महत्वपूर्ण रस्म

यहां बनेंगे नए जलाशय
जिले में पांच मध्यम जलाशय हैं. तीन नए जलाशय निर्माण के लिए विभाग ने लोहारा ब्लॉक के कर्रानाला, पंडरिया ब्लॉक के आगरनदी और बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत सकरी नदी को चिन्हांकित कर लिया है. प्रथम स्टेज के सर्वेक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.

कवर्धा: नागरिकों और किसानों को सिंचाई और पेयजल की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है. जलसंसाधन विभाग जिले में तीन नए जलाशय के निर्माण करने की प्रक्रिया के पहले चरण को पूरा कर चुका है. नए जलाशयों के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा, साथ ही जिले में पेयजल की किल्लत भी दूर होगी.

3 नए जलाशय बनाने की तैयारी शुरू

औसतन बारिश वाला जिला है कवर्धा
जिला वृष्टि छाया क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस कारण यहां औसतन बारिश ही होती है. साल दर साल भू-जल का स्तर तो गिर ही रहा है, इसके अलावा किसानों को फसल सिंचाई के लिए भी पहले से स्थापित जलाशयों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. 3 नए जलाशय के निर्माण से जिलेवासियों को आने वाले समय में पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है.

पढ़ें : यहां विजयादशमी को नहीं होता रावण दहन, निभाई जाती है ये महत्वपूर्ण रस्म

यहां बनेंगे नए जलाशय
जिले में पांच मध्यम जलाशय हैं. तीन नए जलाशय निर्माण के लिए विभाग ने लोहारा ब्लॉक के कर्रानाला, पंडरिया ब्लॉक के आगरनदी और बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत सकरी नदी को चिन्हांकित कर लिया है. प्रथम स्टेज के सर्वेक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.

Intro:एंकर-कवर्धा जिलेवासियों को सिंचाई व पेयजल की समस्याओं से जल्द ही निजात मिल सकती है। दरअसल औसत बारिश वाले इस जिले में जलसंसाधन विभाग तीन नये जलाशय का निर्माण करने प्रथम स्तर प्रक्रिया पूर्ण कर चुकी है। नए डैम से जहां किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा तो वहीं, पेयजल की किल्लत भी दूर हो सकेगी।Body:दरअसल कवर्धा जिला वृष्टि छाया क्षेत्र अंतर्गत आता है,यही कारण है कि जिले में औसतन बारिश होती है,जिससे साल दर साल भूजल का स्तर तो गिर ही रहा है इसके अलावा किसानों को फसल सिंचाई के लिए भी स्थापित जलाशयों से पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाती है। लेकिन अब जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर ये है कि जलसंसाधन विभाग द्वारा जिले में तीन नए जलाशय का निर्माण करने के तैयारी में है और इसका प्रथम स्टेज भी लगभग पूर्ण हो चुका है।Conclusion:वर्तमान में जिले में पांच मध्यम जलाशय है,इसके अलावा तीन नए जलाशय निर्माण के लिए विभाग ने लोहारा ब्लॉक के कर्रानाला,पंडरिया ब्लॉक के आगरनदी और बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत करियाआमा के पास सकरी नदी को चिन्हांकित कर लिया गया है और प्रारंभिक तौर पर प्रथम स्टेज का सर्वेक्षण के कार्य लगभग पूरा हो गया है। ऐसे में नए डैम के निर्माण होने से यह कहना गलत नही होगा कि जिलेवासियों के लिए सबसे बड़ी और अच्छी खबर है।

बाईट-01-एसके ताम्रकर,ईई जलसंसाधन विभाग कवर्धा
Last Updated : Oct 9, 2019, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.