कवर्धा: ETV भारत की खबर का व्यापक असर हुआ है. जिला प्रशासन ने तालपुर स्थित सब्जी मंडी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया है. सोमवार को ही ETV भारत ने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लघंन और मास्क के बिना हजारों लोगों की भीड़ की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. खबर के बाद कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने मंडी को एक सप्ताह तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
कवर्धा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने जिले के बहुत से गांव और नगरपालिका क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. अति आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, दूध, कृषि बीज की दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक गाइडलाइन के अनुसार खोलने की छूट दी गई थी, लेकिन शहर के बिलासपुर मार्ग में तालपुर स्थित सब्जी मंडी में हजारों व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और न ही कोई मास्क लगाए हुए था.
पढ़ें-कवर्धा: सब्जी मंडी कहीं बन न जाए कोरोना का हॉटस्पॉट!
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
ETV भारत ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके कुछ ही घंटों बाद जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल सब्जी मंडी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने ETV भारत को बताया की जिले में बढ़ते कोरोना संक्रामितों की संख्या को देखते हुए जिले के बहुत से गांव और शहरी इलाकों कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही नगरवासियों को समस्या ना हो इसके चलते अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को नियमों के अनुसार संचालित किए जाने की अनुमति दी गई थी.