कवर्धा: 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी को लेकर कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
![Collector inspects border areas of kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9685742_img.jpg)
1 लाख से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन
![Collector inspects border areas of kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9685742_imgjpg1.jpg)
कवर्धा जिले में 90 समितियों के 94 धान उपार्जन केंद्रों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी. धान बेचने के लिए जिले में 1 लाख 385 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम वनांचल क्षेत्रों का सघन दौरा किया. कलेक्टर ने बोड़ला के जुनवानी जंगल, रेंगाखार, उसरवाही और घानीखुंटा नवीन धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
28 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ने धान खरीदी की पूरी व्यवस्था 28 नवंबर तक पूरा करने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, धान खरीदी के जिला नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, जिला खाद्य अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: कवर्धा: टोकन के लिए भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे अन्नदाता
चबूतरों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने धान खरीदी स्थल की पर्याप्त उपलब्धता, चबूतरों की स्थिति, उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर आपरेटर, पीने के पानी की व्यवस्था, टॉयलेट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
चौबिसों घंटे ड्यूटी लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र और राजनांदगांव जिले की सीमा से धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहनों को रोकने के लिए खारा, पंडरिया जंगल और बरेंडा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इन चेक पोस्ट के अलावा वनांचल क्षेत्र के दूसरे रास्तों पर भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने सभी चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों की चौबीस घंटे ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.