कवर्धा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री व रमन सिंह कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुसुमघटा में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. कवर्धा में सीएम गुड़ उद्योग का शुभारंभ भी करेंगे.
सीएम साय का कवर्धा दौरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव और विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से बोड़ला स्थिति मिनी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेंगे. वहां से कार से ग्राम कुसुमघटा के लिए रवाना होंगे. कुसुमघटा में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक सीएम और रमन सिंह सार्वजनिक कार्यक्रम और सभा में शामिल होंगे. सीएम यहां गुड़ उद्योग का भी शुभारंभ करेंगे.
कवर्धा में गुड़ उद्योग: मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार कवर्धा पहुंच रहे हैं. कवर्धा में गन्ने का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है. यहां कई शक्कर मिलें है. इसी कड़ी में गुड़ उद्योग का भी शुभारंभ किया जा रहा है.
सुकमा भी जाएंगे विष्णुदेव साय: कवर्धा पहुंचने से पहले सीएम सुकमा दौरे पर जाएंगे. सुबह 10 बजे सीएम रायपुर पुलिस लाइन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से सुकमा के लिए निकलेंगे. 11 बजकर 20 मिनट पर सुकमा पहुंचेंगे. वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.