कवर्धा: छत्तीसगढ़ लोक कल्याण नाचा संघ के कलाकारों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन से नाचा को शुरू करने और आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की है. संघ से जुडें कलाकारों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को नाचा शुरू करने और शासन की ओर से आर्थिक सहयोग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी समेत नाचा कलाकार मौजूद रहे.
कलाकारों के सामने आर्थिक समस्या
नाचा संघ के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी ने बताया कि नाचा पार्टी वाले सभी कलाकार कोरोना संक्रमण काल के चलते बेरोजगार हो चुके हैं. गांव-गांव में नाचा-गम्मत कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. लेकिन जब से लॉकडाउन के चलते कार्यक्रम बंद हुआ है, तब से इन सभी के सामने जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है. साथ ही छोटे-मोटे खर्च करने में भी उन्हें काफी मुश्किलों का समना करना पड़ रहा है.
कोरोना काल में 30 प्रतिशत बीपीएल कार्डधारियों को नहीं मिला राशन, बीजेपी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
'छत्तीसगढ़ की धरोहर नाचा'
नाचा संघ के अध्यक्ष का कहना है कि यह नाचा छत्तीसगढ़ की धरोहर है. यह छत्तीसगढ़ की परंपरा और सामाजिक कहानी से जुड़ा है. शासन और प्रशासन को छत्तीसगढ़ की परंपरा जारी रखने के साथ ही कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान देना चाहिए.
शासन ने नहीं ली सुध
कोरोना काल ने हर वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है. हालांकि अनलॉक होने के बाद अब व्यापारियों का व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. लेकिन साऊंड सिस्टम से लेकर टेंट और छत्तीसगढ़ नाचा कार्यक्रम करने वाले कलाकार आज भी घर पर बैठे हुए हैं. शासन ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली है. इसके चलते उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.