कवर्धा: जिले में पिछले तीन चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसके कारण गांव को मुख्यमार्गों से जोड़ने वाली सड़क की परत उखड़ गई है. साथ ही घटिया निर्माण की वजह से कुकदूर के पुटपुटा से सेंदुरखार गांव जाने वाली सड़क पर बना पुल भी बह गया है. इससे इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि खराब सड़क और टूटे पुल के कारण आवागमन बाधित हो गया है. सड़क नहीं होने के कारण गांव में बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाती है. राशन की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि सड़क की मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है. जल्द ही सड़क पर आवागमन शुरू हो जाएगी.