ETV Bharat / state

कवर्धा: BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला, लगाए कई आरोप

कवर्धा के पंडरिया में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका है, साथ ही पूर्ण शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, सीएम हाउस के सामने युवक की आत्मदाह की कोशिश सहित राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.

bjym protest against cm bhupesh baghel in kawardha
BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:30 AM IST

कवर्धा: धमतरी के रहने वाले हरदेव सिन्हा के CM हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. मामले में BJP लगातार छत्तीसगढ़ सरकार को घेर रही है. इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पंडरिया ब्लॉक में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है. भाजयुमो लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ती बेरोजगारी और वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पंडरिया BJYM ने जमकर नारेबाजी की.

पंडरिया युवा मोर्चा मंडल ने शुक्रवार को लगभग 10 जगहों पर पांच कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान BJYM के कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र में किए गए वादों सहित युवाओं और किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. साथ ही युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी की है.

BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर लगाए कई आरोप

प्रदर्शन के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. BJYM कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भी कहीं सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जैसा कार्यक्रम होता है, तो कई जिलों में पुलिस की ओर से बर्बरतापूर्वक लाठी का प्रयोग किया जाता है, साथ ही थाने में बेवजह बैठाकर प्रताड़ित किया जाता है. इतना ही नहीं राजनीतिक विरोध की वजह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर झूठी FIR भी दर्ज की जाती है.

पढ़ें: जगदलपुर : BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार से कहा है कि बीजेपी कार्यकताओं के खिलाफ झूठी FIR करवाना बंद करें, नहीं तो पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन किया जाएगा. पुतला दहन करने के दौरान पंडरिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रितेश सिंह, मंडल महामंत्री महेश्वर साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: BJYM ने सीएम भूपेश बघेल का फूंका पुतला, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

बता दें कि 30 जून को जशपुर और जगदलपुर में भी भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. जगदलपुर में BJYM ने बीजेपी कार्यालय के पास और गोल बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं जशपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएम का पुतला दहन किया, लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता और 2 पुलिसकर्मी झुलस गए. जलते हुए पुतले में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

कवर्धा: धमतरी के रहने वाले हरदेव सिन्हा के CM हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. मामले में BJP लगातार छत्तीसगढ़ सरकार को घेर रही है. इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पंडरिया ब्लॉक में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है. भाजयुमो लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ती बेरोजगारी और वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पंडरिया BJYM ने जमकर नारेबाजी की.

पंडरिया युवा मोर्चा मंडल ने शुक्रवार को लगभग 10 जगहों पर पांच कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान BJYM के कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र में किए गए वादों सहित युवाओं और किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. साथ ही युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी की है.

BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर लगाए कई आरोप

प्रदर्शन के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. BJYM कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भी कहीं सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जैसा कार्यक्रम होता है, तो कई जिलों में पुलिस की ओर से बर्बरतापूर्वक लाठी का प्रयोग किया जाता है, साथ ही थाने में बेवजह बैठाकर प्रताड़ित किया जाता है. इतना ही नहीं राजनीतिक विरोध की वजह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर झूठी FIR भी दर्ज की जाती है.

पढ़ें: जगदलपुर : BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार से कहा है कि बीजेपी कार्यकताओं के खिलाफ झूठी FIR करवाना बंद करें, नहीं तो पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन किया जाएगा. पुतला दहन करने के दौरान पंडरिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रितेश सिंह, मंडल महामंत्री महेश्वर साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: BJYM ने सीएम भूपेश बघेल का फूंका पुतला, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

बता दें कि 30 जून को जशपुर और जगदलपुर में भी भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. जगदलपुर में BJYM ने बीजेपी कार्यालय के पास और गोल बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं जशपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएम का पुतला दहन किया, लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता और 2 पुलिसकर्मी झुलस गए. जलते हुए पुतले में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.