ETV Bharat / state

कबीरधाम: पंडरिया में सील की गई 3 दुकानों को प्रशासन ने खोला

पंडरिया में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 दुकानदारों की दुकानें सील गई थीं, जिन्हें प्रशासन ने गुरुवार को खोल दिया है. प्रशासन ने इन 3 सहित 7 दुकानों को सील किया था, जिसमें से 4 को पहले ही खोल दिया गया था.

Chhattisgarh Lockdown news
पंडरिया में 3 सील दुकानें खोली गई
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:06 PM IST

कबीरधाम: पंडरिया शहर में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान SDM और नगर पंचायत के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सात व्यापारियों की दुकानों को सील कर दी थी, जिसमें से दो दिन पहले चार दुकानों की सील खोल दी गई थी. वहीं आज (गुरुवार) को तीन और दुकानों को खोला गया है.

Chhattisgarh Lockdown news
पंडरिया में 3 सील दुकानें खोली गई

बता दें, बीते कुछ दिनों पंडरिया में 33 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद कलेक्टर ने शहर में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था. पंडरिया शहर के इन सात दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी टेस्ट नहीं करवाने के कारण कार्रवाई की थी.

दुकानदार सहित परिवार की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

कार्रवाई के बाद सील की गई दुकानों के मालिकों ने कोरोना टेस्ट कराया. बीते बुधवार को तीनों दुकानदारों सहित उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद सभी ने खुशी जाहिर की है. रिपोर्ट आने के बाद दुकान की सील खोली गई. जिन दुकानों को खोला गया, उनमें दुकानों में गुरुनानक रेडीमेट, गुरुनानक मेडिकल और पाठक मान मसाला शामिल हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान पंडरिया अनुविभिगी अधिकारी और नगर पंचायत के अधिकारियों ने अन्य कई दुकानों में भी कार्रवाई करके समझाइश दी थी.

लॉकडाउन के दौरान की गई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर अन्य कुछ दुकानों के लिए निर्धारित समय तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया था. हालांकि इस दौरान जारी आदेश का कई दुकानदारों ने उल्लंघन किया था, जिन पर कार्रवाई की गई थी. साथ ही प्रशासन ने कोरोना वायरस के रोकथाम के नियमों को पालन करने के लिए आम लोगों से अपील की थी.

कबीरधाम: पंडरिया शहर में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान SDM और नगर पंचायत के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सात व्यापारियों की दुकानों को सील कर दी थी, जिसमें से दो दिन पहले चार दुकानों की सील खोल दी गई थी. वहीं आज (गुरुवार) को तीन और दुकानों को खोला गया है.

Chhattisgarh Lockdown news
पंडरिया में 3 सील दुकानें खोली गई

बता दें, बीते कुछ दिनों पंडरिया में 33 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद कलेक्टर ने शहर में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था. पंडरिया शहर के इन सात दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी टेस्ट नहीं करवाने के कारण कार्रवाई की थी.

दुकानदार सहित परिवार की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

कार्रवाई के बाद सील की गई दुकानों के मालिकों ने कोरोना टेस्ट कराया. बीते बुधवार को तीनों दुकानदारों सहित उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद सभी ने खुशी जाहिर की है. रिपोर्ट आने के बाद दुकान की सील खोली गई. जिन दुकानों को खोला गया, उनमें दुकानों में गुरुनानक रेडीमेट, गुरुनानक मेडिकल और पाठक मान मसाला शामिल हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान पंडरिया अनुविभिगी अधिकारी और नगर पंचायत के अधिकारियों ने अन्य कई दुकानों में भी कार्रवाई करके समझाइश दी थी.

लॉकडाउन के दौरान की गई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान जरूरी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर अन्य कुछ दुकानों के लिए निर्धारित समय तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया था. हालांकि इस दौरान जारी आदेश का कई दुकानदारों ने उल्लंघन किया था, जिन पर कार्रवाई की गई थी. साथ ही प्रशासन ने कोरोना वायरस के रोकथाम के नियमों को पालन करने के लिए आम लोगों से अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.