कवर्धा: पंडरिया कस्बा के बैरागपारा मोहल्ले में अवैध रूप से कच्ची हाथभट्ठी महुआ शराब का निर्माण और विक्रय करने की शिकायत मिली. जिस पर पंडरिया थाना ने 2 पुरूष और 5 महिलाओं पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. कस्बे में इस प्रकार अवैध रूप से सस्ती महुआ शराब की खुलेआम बिक्री होने से कई युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं.
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरिया में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पंडरिया पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.
पंडरिया पुलिस की इस कार्रवाई में थाना पंडरिया से एसडीओपी नरेंद्र बेन्ताल और थाना प्रभारी अनिल शर्मा उप निरीक्षक मूलचंद पटले मौजूद रहे.