कवर्धा: कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया (Accused of cheating arrested in Kawardha ) है. यहां गेगड़ा निवासी अजय गंधर्व, जितेंद्र और समलु चन्द्राकर से आरोपी अभिषेक वैष्णव और उसकी पत्नी रेहाना वैष्णव ने होमगार्ड और हॉस्टल अधिक्षक की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम से 13 लाख 50 हजार की ठगी की थी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. इसके अलावा अन्य ठगी के मामलों में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरबा में बंटी बबली स्टाइल में लाखों की ठगी
शिकायत पर हुई कारवाई: दरअसल, अजय चन्द्राकर ने पिपरिया में आरोपी अभिषेक के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.
पटवारी की पिटाई: दूसरे मामले में पिपरिया पुलिस ने पटवारी से मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 186, 332, 353, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.