कवर्धा : शासन और प्रशासन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, वहीं कवर्धा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को पीटने का मामला सामने आया है. आरक्षक पर मजदूरों को पीटने का आरोप है, मीडिया की दखल के बाद आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है.
कवर्धा जिला समेत छत्तीसगढ़ के बहुत से जिले के मजदूर चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और अन्य राज्यों मे फंसे हुए थे. जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पेशल ट्रेन भेजकर मजदूरों को उनके घर वापस ला रही है. वहीं कवर्धा जिले के मजदूर भी ट्रेन से राजधानी पहुंचे. जहां से उन्हें बस में लेकर 100 से ज्यादा मजदूरों को भेजी भागुटोला में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में उनको 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया. 14 दिन बाद सभी मजदूर अपने घर जा सकते हैं. लेकिन मजदूरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचने के कुछ ही देर बाद ड्यूटी में तैनात आरक्षक अनिल तिवारी ने मजदूरों से मारपीट करना शुरू कर दी. जिससे एक युवक को हाथ में चोट और दो महिलाओं को चोट आई है.
पढ़ें-बेमेतरा में कोरोना की दस्तक, आगरा से आया मजदूर मिला पॉजिटिव
आरक्षक को किया गया लाइन अटैक
आरक्षक के मारपीट के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूर भागने लागे. हालत बेकाबू होता देख अन्य कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस अधिक्षक और कलेक्टर को फोन कर जानकारी दी. सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को समझा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर वापस लाया गया. वहीं मजदूरों से मारपीट करने वाले आरक्षक को लाइन अटैक कर दिया गया.