कवर्धा: सहसपुर लोहारा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जुआ-सट्टा खिलाते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अवैध शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों को रोकने के लिए कवर्धा पुलिस प्रयासरत है. इसी कड़ी में सहसपुर लोहारा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग केस में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4300 रुपए जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: तहसीलदार के आदेश पर स्टे के साथ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम की भूख हड़ताल खत्म
सहसपुर लोहारा थाना टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में विशेष टीम बनाकर अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कारवाई की जा रही है.