कवर्धा: जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. दूसरे केस में बाइक जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया.
दरअसल शहर में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे थे. एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए और आरोपियों को तुरंत पकड़ने को कहा. सिटी कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मुखबिरों को भी एक्टिव किया. हफ्ते भर के अंदर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चोरी का लैपटॉप बेचने की फिराक में आरोपी
2 फरवरी को राजमहल चौक के पास सूने मकान से लैपटॉप और मोबाइल चोरी की घटना की सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी का लैपटॉप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी राजू मेरावी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए साथी देवा देवार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया.
पढ़ें: कवर्धा: जुआ-सट्टा खिलाते हुए 8 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्त में आरोपी
दूसरे केस में समनापुर में रात में घर के आंगन में खड़ी पल्सर गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था. पुलिस ने संदिग्ध युवक जयराम धुर्वे को थाने लाकर पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि अपने साथी नितिन निषाद के साथ उनसे चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि हाल ही में चोरी के दो प्रकरण दर्ज हुए थे. दोनों चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया . चोरी की सामग्री जब्त की गई है.