ETV Bharat / state

नदी में डूबने से बच्चे की मौत, 22 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव - kawardha

जिले की अर्पण नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे का शव 22 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन.
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:06 AM IST

कवर्धा: जिले की एक नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. मृतक अपने दोस्तों के साथ दूसरे गांव की नदी में नहाने गया हुआ था. तेज बहाव की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.

child drown in river in kawardha

जिले के पिपरिया इलाके के आंछी गांव की अर्पण नदी में मृतक मनीष चंद्रवंशी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था. नहाने के दौरान वह अचानक तेज बहाव में चल गया. मनीष को डूबते देख साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई. पास ही मौजूद कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगाकर बच्चे की जान बचानी चाही, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आने से मनीष देखते ही देखते डूब गया.

22 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मनीष तेज बहाव की चपेट में आकर बह चुका था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ देर तक नदी में लाश की खोजबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. आखिर में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मनीष की तलाश शुरू की. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों ने शव को नदी से ढूंढ निकाला.

कवर्धा: जिले की एक नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. मृतक अपने दोस्तों के साथ दूसरे गांव की नदी में नहाने गया हुआ था. तेज बहाव की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.

child drown in river in kawardha

जिले के पिपरिया इलाके के आंछी गांव की अर्पण नदी में मृतक मनीष चंद्रवंशी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था. नहाने के दौरान वह अचानक तेज बहाव में चल गया. मनीष को डूबते देख साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई. पास ही मौजूद कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगाकर बच्चे की जान बचानी चाही, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आने से मनीष देखते ही देखते डूब गया.

22 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मनीष तेज बहाव की चपेट में आकर बह चुका था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ देर तक नदी में लाश की खोजबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. आखिर में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मनीष की तलाश शुरू की. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों ने शव को नदी से ढूंढ निकाला.

Intro:कवर्धा- नदी मे डुबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत। नदी मे नहाने के दौरान हुई घटना। मृतक का नाम मनीष चन्द्रवंशी ग्राम बानों का रहने वाला था बच्चा । पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम आंछी के अर्पण नदी की घटना।Body:एंकर-नदी मे डुबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत दरअसल जिले मे हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है, वही जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम आंछी के अर्पण नदी मे 12 साल का बच्चा मनीष चन्द्रवंशी ग्राम बानों जो दोस्तों के साथ गाँव से ही लगे दूसरे गाँव आंछी नहाने आया हुआ था तबहिं नहाने के दौरान अचानक नदी की तेज बहाओ के वजह से बहने लगा वही बच्चे को बहता देख अन्य बच्चे चिल्लाने लगे तभी आसपास लोगों ने बहता हुऐ बच्चे को नदी मे झलांग मारे कर बच्चे देखा मगर तब तक बच्चा नदी मे डुब चुका था काफी वक्त तक परिजन व गाँव के लोगों ने नदी मे खोजबीन की बावजूद हाथ कुछ नही लगा तो परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस दी और सूचना मिलते ही पिपरिया पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर पुलिस विभाग के गोताखोरों को व बोड के मदद से बच्चे की तलाश जारी कर दी पर पुरी रात और कडे मस्तक करने के बाद 22 घंटे मे बच्चे का शव नदी की गहराई मे मिली। इस दौरान पुरा गाँव के लोग नदी किनारे ही नजरें गडाए नदी किनारे खडे रहे। शव मिलने के बाद पुरे गाँव मे मातम की महौल बना हुआ है । आपको बता दे कुछ दिन पुर झलमला थाना अंतर्गत 10 वर्षीय बच्ची की भी नदी मे डुबने से हुई थी मौत Conclusion:पुरे घटना की जानकारी जिले के डीएसपी घनश्याम कामडे ने दी उन्होंने बताया की घटना कि जानकारी जैसे ही पिपरिया थाना को मिली तो सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुऐ और नदी के कुछ दुरी पर पुल मे जाली लगाकर रखा गया ताकि बच्चा आगे ना बह से और घटना स्थाल पर नगर सेना के खास प्रशिक्षित गोताखोरों को जिला मुख्यालय से बोड के साथ बुलाया गया और घटना के स्थान पर जाली खाल कर देखा गया पर नदी कि गहरी जादा होने व पानी की बहाव तेज होने के कारण नदी की तह मे जाकर तलाश करना काफी मुस्किल हो रही थी फिर भी बच्चे को नदी से बहार निकालना पुलिस के लिए एक चैलेंज बना हुआ था पुरी रात व कडी मसक्कत करने के बाद भारी मेहनत से पुलिस और गाँव के लोगों की मदद से 22 घंटें के बाद बच्चा का शव को पाया जा सका । शव को नदी से बहार निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.