कवर्धा: क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से ग्राम कुसुमघटा के नाले में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इसे देखने के लिए इलाके के लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. बाढ़ देखने गए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का पैर फिसल गया था. जिसके बाद वह बाढ़ में बह गया था. इसी दौरान डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर उस बुजुर्ग को सुरक्षित निकल लिया.
पढ़ें: VIDEO: जान हथेली पर रख उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण
दरअसल कवर्धा जिले मे तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. यहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की आफत ने लोगों को परेशान कर दिया है. जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते अलग-अलग गांव से दुर्घटनाओं की खबर आ रही है. बावजूद लोग जान जोखिम मे डालकर उफनते नदी-नाले का नजारा देखने पहुंच रहे हैं. इन्हें संभाल पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
ग्राम कुसुमघटा मे भारी बारिश के कारण नाला मे बाढ़ की स्तिथि बन गई है. जिससे देखने पहुंचे 65 वर्षीय बुजुर्ग पैर फिसलने से नाला मे गिर गया. बुजुर्ग तेजी से बहने लगा. तेज बहाव के चलते बुजुर्ग को बचाने पानी मे जाने कि किसी की हिम्मत नहीं हुई. परिजनों ने डॉयल 112 की टीम को बुलाया. कुछ दूरी पर बुजुर्ग पेड के सहारे फंसा हुआ था. जहां से उसे रस्सी के सहारे सुरक्षित बहार निकला गया.