कवर्धा: तस्वीरों में दिख रहे ये छात्र दिखने में भले ही साधारण हों... लेकिन इन्होंने जो कीर्तिमान रचा है, वो बेहद ही खास है. जिले के पंडरिया विकासखंड के कांपदाह में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के दसवीं क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.
छात्रों को शिक्षकों का दिया श्रेय
छात्र अपनी इस उपल्ब्धि का श्रेय स्कूल के टीचर्स को दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि साल में ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब स्कूल में पढ़ाई न हुई हो. यहां रविवार और त्योहारों की छुट्टियों में भी एक्सट्रा क्लास लगाई जाती है. यही नहीं हर दिन पढाई के साथ-साथ एक्सट्रा क्लास भी लगाई जाती है.
गर्मी की छुट्टियों में लगाई जाएगी एक्ट्रा क्लास
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उनका लक्ष्य था कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आए, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. अगले साल स्कूल के छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में आएं, इसके लिए वो अभी से कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए गर्मी की छुट्टियों में एक्सट्रा क्लास लगाई जाएगी.
फूले नहीं समां रहे अभिभावक
छात्रों की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं. एक ओर जहां लोगों ने शिक्षा को व्यवसाय का जरिया बना रखा है. ऐसे में कवर्धा के कांपदाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक किसी मिसाल से कम नहीं हैं.