ETV Bharat / state

जशपुर में राजकीय सम्मान के साथ युद्धवीर सिंह जूदेव को दी गई अंतिम विदाई - jashpur

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Yudhveer Singh Judeo) का बुधवार को बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कई नेतागण शामिल हुए.

jashpur
युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:15 PM IST

जशपुर: राजपरिवार (Royal Family) के सदस्य एवं पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Yudhveer Singh Judeo) का बुधवार को बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास विजय विहार पैलेस (Vijay Vihar Palace) से निकलकर भागलपुर महाराजा चौक बस स्टैंड होते मुक्तिधाम (Muktidham) पहुंची. जहां उनकी चिता को मुखाग्नि उनके भतीजे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (Nephew Shaurya Pratap Singh Judev) ने दिया. अपने चहेता नेता को अंतिम विदाई देने के लिए बारिश के बीच भी लोग सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकल आए. सड़क के दोनों और जशपुर की आवाम अपने नेताओं को अंतिम विदाई दे रही थी. शहर की सड़कें पूरी तरह भरी हुई थी. कोई आंसू बहा रहा था तो कोई पुष्प अर्पित कर रहा था.

युद्धवीर सिंह जूदेव को दी गई अंतिम विदाई

विजय विहार पैलेस से निकली अंतिम यात्रा
विजय विहार पैलेस से अंतिम यात्रा निकलकर मुक्तिधाम पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कांग्रेस एवं बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा रहा. युद्धवीर की अंतिम यात्रा दोपहर करीब 3:00 बजे कॉलेज रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची. जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें तिरंगे में लपेटकर सलामी दी गई. इस अवसर पर जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

युद्धवीर का जाना बड़ी क्षति
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि उनकी राजनीतिक पकड़, अपनी पहचान और एक जन नेता के रूप में उन्हें जाना जाता था. उनका जाना जशपुर सहित पूरे प्रदेश एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) ने कहा कि एक जन नेता का चला जाना पार्टी सहित पूरे प्रदेश को तकलीफ दे रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में युद्धवीर के बड़े भाई शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव का आकस्मिक निधन उसके बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले दिलीप सिंह जूदेव का निधन और अब युद्धवीर का निधन एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि, मैं कामना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को और हम सब को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें

छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, वे एक होनहार और नौजवान राजनेता थे. उनका जाना जूदेव परिवार जशपुर के लोगों के लिए क्षति है.


गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे युद्धवीर
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव बीते एक माह से लीवर तथा किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. जिनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सोमवार के तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. युद्धवीर के निधन की खबर के बाद जशपुर में सन्नाटा पसर गया और बाजार तीन दिन तक बंद रहा.

दिग्गज नेता रहे मौजूद
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के अंतिम संस्कार में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि शहर के नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

जशपुर: राजपरिवार (Royal Family) के सदस्य एवं पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Yudhveer Singh Judeo) का बुधवार को बाकी नदी स्थित मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास विजय विहार पैलेस (Vijay Vihar Palace) से निकलकर भागलपुर महाराजा चौक बस स्टैंड होते मुक्तिधाम (Muktidham) पहुंची. जहां उनकी चिता को मुखाग्नि उनके भतीजे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (Nephew Shaurya Pratap Singh Judev) ने दिया. अपने चहेता नेता को अंतिम विदाई देने के लिए बारिश के बीच भी लोग सैकड़ों की संख्या में सड़क पर निकल आए. सड़क के दोनों और जशपुर की आवाम अपने नेताओं को अंतिम विदाई दे रही थी. शहर की सड़कें पूरी तरह भरी हुई थी. कोई आंसू बहा रहा था तो कोई पुष्प अर्पित कर रहा था.

युद्धवीर सिंह जूदेव को दी गई अंतिम विदाई

विजय विहार पैलेस से निकली अंतिम यात्रा
विजय विहार पैलेस से अंतिम यात्रा निकलकर मुक्तिधाम पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कांग्रेस एवं बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा रहा. युद्धवीर की अंतिम यात्रा दोपहर करीब 3:00 बजे कॉलेज रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची. जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें तिरंगे में लपेटकर सलामी दी गई. इस अवसर पर जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

युद्धवीर का जाना बड़ी क्षति
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि उनकी राजनीतिक पकड़, अपनी पहचान और एक जन नेता के रूप में उन्हें जाना जाता था. उनका जाना जशपुर सहित पूरे प्रदेश एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) ने कहा कि एक जन नेता का चला जाना पार्टी सहित पूरे प्रदेश को तकलीफ दे रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में युद्धवीर के बड़े भाई शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव का आकस्मिक निधन उसके बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले दिलीप सिंह जूदेव का निधन और अब युद्धवीर का निधन एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि, मैं कामना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को और हम सब को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें

छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, वे एक होनहार और नौजवान राजनेता थे. उनका जाना जूदेव परिवार जशपुर के लोगों के लिए क्षति है.


गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे युद्धवीर
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव बीते एक माह से लीवर तथा किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. जिनका इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सोमवार के तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. युद्धवीर के निधन की खबर के बाद जशपुर में सन्नाटा पसर गया और बाजार तीन दिन तक बंद रहा.

दिग्गज नेता रहे मौजूद
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के अंतिम संस्कार में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि शहर के नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Last Updated : Sep 22, 2021, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.