जशपुर: पत्थलगांव स्टेट बैंक में एक महिला से दिनदहाड़े रकम लूटने का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला की मदद करने के बहाने 12 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गया. वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दुर्ग: चाकू दिखाकर लूट करने वाले 2 नाबालिगों समेत 4 गिरफ्तार
पत्थलगांव थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि कुनकुरी की रहने वाली महिला सुमित्रा एक्का पैसे जमा करने के लिए स्टेट बैंक आई थी. कैश काउंटर में 27 हजार रुपये जमा कर रही थी. इसी बीच मदद करने के बहाने आरोपी रकम ले उड़ा.
![Unidentified person robbed money from woman from Pathalgaon State Bank in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-04-lut-rtu-cg10014_25022021205436_2502f_1614266676_1026.jpg)
अपराधों को नहीं सुलझा पा रही बेमेतरा पुलिस, कई केस पड़े पेंडिंग!
पर्ची देखने के बहाने से लूट
महिला ने बताया मास्क लगाए हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आया. महिला से जमा पर्ची भरने के बहाने पर्ची और पैसे लिए. पर्ची देखने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने महिला को वापस पैसे और पर्ची दिए और वहां से फरार हो गया. महिला ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. उसके पास 27 हजार रुपये में से 12 हजार 500 कम थे.
![Unidentified person robbed money from woman from Pathalgaon State Bank in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-04-lut-rtu-cg10014_25022021205436_2502f_1614266676_644.jpg)