जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर की तरफ से कोई दस्तावेज नहीं दिया गया. जिस पर पुलिस ने जांच की और मामला चोरी का निकला. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
शंका के आधार पर पुलिस ने रोककर की जांच
पूरे केस की जानकारी जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने की. उन्होंने बताया दो व्यक्ति पिकअप वाहन को तेज गति से चलाते हुए जशपुर की ओर आ रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस की टीम को मिली. पुलिस ने गिरांग मोड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की. तब जाकर वाहन की चोरी का खुलासा हुआ.
पुलिस जांच के दौरान वाहन का कागजात नहीं दे पाए आरोपी
पुलिस के जवानों ने इस वाहन को जांच के लिए रोका. ड्राइवर से पुलिस अधिकारियों ने वाहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की. इस पर वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्धों के साथ वाहन को कोतवाली लेकर पहुंचे. यहां जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पढ़ें: बलरामपुर: जिला मुख्यालय से स्कॉर्पियो चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी अली ईमाम और इरशाद शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाप आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. जब्त किए गए चोरी के वाहन के संबंध में कोतवाली पुलिस की टीम जांच में जुटी है. इसके साथ ही वाहन मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
झारखंड में खपाया जाता है चोरी का वाहन
आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य झारखंड में भारी पैमाने में चोरी के वाहन को खपाया जाता है. यहां शातिर चोर गिरोह चोरी किए गए वाहन के चेसीस और इंजन नंबर से छेड़छाड़ कर,जाली दस्तावेज तैयार करते हैं. फिर उसके सभी कल पुर्जों को अलग अलग कर बेच दिया जाता है. कई बार तो वाहन को भी बेच दिया जाता है.