जशपुर: कोविड-19 कr रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन के चलते प्रदेश के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के तहत 40 दिनों का राशन का वितरित किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत जशपुर जिले के मैदानी और दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में भी स्कूली शिक्षकों, महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से घर-घर जाकर बच्चों के पालकों को राशन सामग्री दी जा रही है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश साफ-सफाई, अपने हाथ को साबुन से बार-बार धोना, सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के पालन की जानकारी दी जा रही है. जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक और मिडिल स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत राशन का वितरण डोर-टू-डोर जाकर किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लाॅकडाउन की अवधि में भी नौनिहालों और स्कूली बच्चों के शारीरिक विकास और उनकी सेहत है.
'जिले के सभी बच्चों तक पहुंचाया जा रहा राशन'
जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि 'प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे के पालकों को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल, वहीं माध्यमिक विद्यालय के हर बच्चे के पालकों को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल का वितरण किया जा रहा है'. उन्होंने बताया कि जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शाला स्कूल 2,268 हैं, जिनमें कुल बच्चों की दर्ज संख्या 1 लाख 4 हजार 175 है. इनमें से 1 लाख 224 बच्चों के पालकों को सूखे राशन का वितरण किया जा चुका है'.
घर-घर जाकर राशन के साथ जानकारी भी दे रहे शिक्षक
इधर राशन वितरण के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर सुरक्षित तरीके से राशन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी दे रहे हैं, साथ ही राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.