ETV Bharat / state

जशपुर में कौवे का मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग

जशपुर में कौवे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग ने कौवे के शव को जांच के लिए भोपाल भेज दिया है. शुरुआती जांच में मृत कौवे में बर्ड फ्लू के कोई भी लक्षण नहीं हैं.

जशपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक !
जशपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक !
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:33 PM IST

जशपुर : प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. जिले के बगीचा में मरे हुए कौवे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. ये पहला मामला है जब जिले में मृत कौवे का शव मिला हो. कौवे के शव को लेकर बर्ड फ्लू की आंशका जताई जा रही है. वहीं कौवे के शव मिलने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया है. पशु विभाग ने कौवे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है.

कौवे का मिला शव
बगीचा के अंग्रेजी शराब दुकाने के सामने झाड़ियों में एक कौवे का शव मिला. कौवे का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. पूरी सावधानी के साथ कौवे के शव को सुरक्षित तरीके से टेस्ट के लिए भोपाल भेज दिया गया.

पढ़ें : खतरा टला! बालोद में मृत कौओं की बर्ड फ्लू रिपोर्ट निगेटिव

प्राथिमक जांच में बर्डफ्लू के लक्ष्ण नहीं
पशु चिकित्सक डॉ. उमेश किंडो ने बताया कि मृत कौवे में बर्ड फ्लू सें संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं. पक्षी की मौत के कारणों का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिस स्थान पर कौवे का शव मिला है. वहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उस स्थान पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है.

जांच रिपोर्ट के बाद ही होगा स्पष्ट
जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए कौवे के शव को सैंपल लिए भेज दिया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. देश-प्रदेश में बर्ड फ्लू के अलर्ट के बाद जिले में कौवे के शव मिलने का ये पहला मामला सामने आया है.

बर्ड फ्लू की पुष्टि

अब तक सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिनमें केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वहीं अकेले राजस्थान में रविवार को 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल आंकड़ा 2950 पहुंच गया है. इसके साथ ही, 11 जिलों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

जशपुर : प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. जिले के बगीचा में मरे हुए कौवे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. ये पहला मामला है जब जिले में मृत कौवे का शव मिला हो. कौवे के शव को लेकर बर्ड फ्लू की आंशका जताई जा रही है. वहीं कौवे के शव मिलने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया है. पशु विभाग ने कौवे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है.

कौवे का मिला शव
बगीचा के अंग्रेजी शराब दुकाने के सामने झाड़ियों में एक कौवे का शव मिला. कौवे का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची. पूरी सावधानी के साथ कौवे के शव को सुरक्षित तरीके से टेस्ट के लिए भोपाल भेज दिया गया.

पढ़ें : खतरा टला! बालोद में मृत कौओं की बर्ड फ्लू रिपोर्ट निगेटिव

प्राथिमक जांच में बर्डफ्लू के लक्ष्ण नहीं
पशु चिकित्सक डॉ. उमेश किंडो ने बताया कि मृत कौवे में बर्ड फ्लू सें संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं. पक्षी की मौत के कारणों का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिस स्थान पर कौवे का शव मिला है. वहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उस स्थान पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है.

जांच रिपोर्ट के बाद ही होगा स्पष्ट
जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए कौवे के शव को सैंपल लिए भेज दिया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. देश-प्रदेश में बर्ड फ्लू के अलर्ट के बाद जिले में कौवे के शव मिलने का ये पहला मामला सामने आया है.

बर्ड फ्लू की पुष्टि

अब तक सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिनमें केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वहीं अकेले राजस्थान में रविवार को 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल आंकड़ा 2950 पहुंच गया है. इसके साथ ही, 11 जिलों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.