जशपुर: पत्थलगांव विकासखंड में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 पंचायत सचिवों को कलेक्टर महादेव कावरे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही 3 दिन के अंदर जवाब पेश करने का आदेश दिया है.
बिना सूचना 8 पंचायत सचिव रहे अनुपस्थित
दरअसल, कलेक्टर महादेव कावरे ने जनपद पंचायत सभाकक्ष में पंचायत सचिवों की बैठक ली थी. इस दौरान 8 पंचायत सचिव अनुपस्थित थे. इसकी वजह से शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा नहीं हो पाई.
पढ़ें- जशपुर: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
4 सचिवों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप
वहीं 4 सचिवों को मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में कम श्रमिकों को काम देने को लेकर नोटिस भेजा गया है. साथ ही इनकी ओर से शासकीय कामों में लापरवाही की भी शिकायत मिल रही थी.
एक पंचायत सचिव जनपद कार्यालय में लाइन अटैच
कलेक्टर महादेव कावरे ने समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वीकृत विभिन्न शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.