ETV Bharat / state

जशपुर: फैंसी दुकान को किया गया सील, नियम का उल्लंघन कर बेचा जा रहा था पेट्रोल - shopkeeper violated the rule of lockdown

जिले के फरसाबहार जनपद के ग्राम पंडरी पानी में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन के दौरान तय समय से ज्यादा दुकान खोल कर सामान बेचने पर कार्रवाई की गई है. संचालक किशुन गुप्ता की श्रृंगार दुकान खुली मिली, जहां पेट्रोल बेचा जा रहा था.

jashpur shop sealed
जशपुर में नियम तोड़ने वाले दुकानदार की दुकान सील
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:54 PM IST

जशपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में अब कुछ हद तक छूट दे दी गई है. वहीं कुछ दुकानदार निर्धारित समय से ज्यादा देर तक दुकानों को खोलकर रख रहे हैं. इसके साथ ही प्रतिबंधित सामानों को बेच रहें हैं. जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऐसे कई दुकानों को सील कर दिया है.

दरअसल जिले के फरसाबहार जनपद के ग्राम पंडरी पानी में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. फरसाबहार तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने श्रृंगार दुकान को सील कर कार्रवाई की है. तहसीलदार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान तय समय से ज्यादा दुकान खोल कर सामान बेचने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंडरीपानी में संचालक किशुन गुप्ता की श्रृंगार दुकान खुली मिली, जहां पेट्रोल बेचा जा रहा था.

10 लीटर पेट्रोल जब्त

तहसीलदार ने बताया कि मामले में छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट और हाई स्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियन्त्रण) आदेश 1980 और ज्वलनशील पदार्थ अधिनियम 1952 अंतर्गत पेट्रोल बिक्री को रोका गया. साथ ही उनके पास से करीब 10 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया और दुकान को सील कर दिया गया है.

राज्य सरकार ने जारी की है गाइडलाइन

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार ने एक गाइडलाइन तैयार किया है. जिसके तहत दुकानों को खोला जाना है. वहीं आए दिन लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

जशपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में अब कुछ हद तक छूट दे दी गई है. वहीं कुछ दुकानदार निर्धारित समय से ज्यादा देर तक दुकानों को खोलकर रख रहे हैं. इसके साथ ही प्रतिबंधित सामानों को बेच रहें हैं. जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऐसे कई दुकानों को सील कर दिया है.

दरअसल जिले के फरसाबहार जनपद के ग्राम पंडरी पानी में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. फरसाबहार तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने श्रृंगार दुकान को सील कर कार्रवाई की है. तहसीलदार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान तय समय से ज्यादा दुकान खोल कर सामान बेचने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंडरीपानी में संचालक किशुन गुप्ता की श्रृंगार दुकान खुली मिली, जहां पेट्रोल बेचा जा रहा था.

10 लीटर पेट्रोल जब्त

तहसीलदार ने बताया कि मामले में छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट और हाई स्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियन्त्रण) आदेश 1980 और ज्वलनशील पदार्थ अधिनियम 1952 अंतर्गत पेट्रोल बिक्री को रोका गया. साथ ही उनके पास से करीब 10 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया और दुकान को सील कर दिया गया है.

राज्य सरकार ने जारी की है गाइडलाइन

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार ने एक गाइडलाइन तैयार किया है. जिसके तहत दुकानों को खोला जाना है. वहीं आए दिन लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.