जशपुर: जिले के बगीचा थाने में पदस्थ आरक्षक ने थाने के बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आत्महत्या के कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि थाने में आरक्षक ड्यूटी पर पहुंचा था. उसी दौरान उसने थाने के बैरक में जाकर फांसी लगा ली. घटना के संबंध में बगीचा एसडीओपी विकास पाटले ने बताया कि थाना में पदस्थ आरक्षक सोमेन्द्र बेक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हाजिरी के बाद सोमेन्द्र थाना से निकले और बाजार की ओर चले गए. इसके बाद वे रस्सी लेकर लौटे और थाने में बने बैरक के अंदर चले गए. काफी देर तक बैरक से आरक्षक के बाहर नहीं आने पर जब जवानों ने बैरक के अंदर जाकर देखा तो वहां उसका शव फंदे से लटका मिला.
पढ़े: ऊर्जा विभाग के अफसर से 80 हजार की ठगी, PAYTM का KYC अपडेट करने के बहाने किया फ्रॉड
सूचना के बाद मृतक सिपाही के शव को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.