जशपुर : पत्थलगांव में 70 साल की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला घर में सो रही थी, तभी मुड़ापारा गांव के रहने वाले पीटर एक्का ने शराब के नशे में महिला के साथ जबरदस्ती की. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. दुष्कर्म की शिकार महिला ने मंगलवार को पत्थलगांव थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें - जशपुर: अनियंत्रित होकर पलटी बस, 10 से अधिक यात्री घायल
महिला की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.