जशपुर: जिले में ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सचिवों और रोजगार सहायकों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. आंदोलन को लगातार जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मिल रहा है. मनोरा में सरपंचों ने पंचायतकर्मियों के समर्थन में नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाया. इनकी मांगों का समर्थन करते हुए इनकी मांगें जल्द पूरी करने की मांग भी की है. जनप्रतिनिधियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
पंचायत सचिवों की मांग
- पंचायत सचिवों की मांग है कि परीक्षा अवधि के 2 साल पूरा करने वाले सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए.
- रोजगार सहायक तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाए.
- ग्रेड पर निर्धारण कर नियमितीकरण किया जाए.
- ग्राम पंचायतों को नगर निगम/नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है.
- ग्राम रोजगार सहायकों को संबंधित निकाय में शामिल किया जाए.
- अन्य रिक्त ग्राम पंचयत में सेवा पर रखा जाए.
- ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरियता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए.
- पंचायत सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
रोजगार सहायकों की मांग - ग्रेड के निर्धारण पर वेतनमान मिलना.
- सहायक सचिव घोसित कर सचिव की भर्ती में सीधी नियुक्ति.
- ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत या नगर निगम में शामिल किया जाता है तो जो अभी के रोजगार सहायक है उन्हें सीधे रोजगार सहायक में सम्मिलित करना
उग्र आंदोलन की चेतावनी
सचिव और रोजगार सहायकों के समर्थन में सरपंच संघ भी आगे आया है. सरपंच संघ ने नगाड़े बजाकर सरकार को चेतावनी दी है. अगर इनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो सभी जनप्रतिनिधि मिलकर इस आंदोलन को बड़े स्तर तक लेकर जायेंगे.