जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है. आरोपियों ने एक घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी पार किए थे. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के जेवर बरामद किये हैं.
कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि 24 फरवरी को करबला रोड में रहने वाले राजू सोनी के घर चोरी हुई थी. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके घर से एक पेटी गायब है. पेटी उसकी मां के कमरे में रखा हुआ था. पेटी में सोने-चांदी के जेवरात के साथ 10 हजार रुपये नकद थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
घर में घुस कर पेटी लेकर हुआ था फरार
हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी शिवम गुप्ता ने बताया कि 24 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे वो कव्वाली मैदान में घूम रहा था. इस दौरान राजू सोनी की मां घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकली. मौका देखकर आरोपी राजू सोनी के घर के अंदर घुस गया और एक कमरे में रखे पेटी को लेकर भाग गया.
नौकरी जाने के बाद बना ठग: पहले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ली पूरी जानकारी, फिर की लाखों की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवम गुप्ता ने दर्जी मोहल्ला के मिंटु अंसारी को सोने की चेन और दो जोड़ी चांदी के पायल दो हजार रुपए में बेच दिए. साथ ही बाकी बचे हुए जेवर को छोटे तालाब के सीढ़ी के बगल में गड्डा खोदकर दबा दिया. इसके अलावा नकदी को आरोपी ने खर्च कर दिया.
सोने चांदी के जेवरात बरामद
मामले में पुलिस ने आरोपी शिवम गुप्ता की निशानदेही पर जमीन में दबे हुए 69.30 ग्राम सोने के आभूषण और 77.83 ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.