ETV Bharat / state

BJP Working Committee Meeting In Jashpur: जशपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, 200 लोग बीजेपी में हुए शामिल

BJP Working Committee Meeting In Jashpur:जशपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई. इस दौरान 200 लोगों ने किया भाजपा में प्रवेश किया. बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बघेल सरकार के ईडी वाले आरोप पर पलटवार किया है.

BJP working committee meeting
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 11:36 PM IST

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

जशपुर: भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचे. जशपुर में आयोजित भाजपा के कार्यसमिति की बैठक में ओम माथुर शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन भी जशपुर पहुंचे. जशपुर में ओम माथुर की अध्यक्षता में 2 सौ लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी नए नेताओं को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश करवाया गया.

सीएम के बयान पर ओम माथुर ने किया पलटवार: इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होनें ईडी और सीबीआई जैसे केन्द्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक हित के लिए दुरूपयोग किये जाने सीएम के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि " यूपीए सरकार के दौरान भी कांग्रेस के तात्कालीन मंत्रियों और नेताओं के घर में छापे पड़ते थे. अगर कांग्रेसियों ने किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की तो उन्हें न तो डरने की जरूरत है. ना ही व्यर्थ के बयानबाजी करने की. कांग्रेस के शासनकाल में भाजपा नेताओं ने सांवैधानिक जांच एजेंसियों और न्यायालय पर भरोसा रख कर जांच का सामना किया. वैसे ही कांग्रेस के नेताओं को भी जांच का सामना करना चाहिए."

BJP Targets Baghel government: बीजेपी का बघेल सरकार पर निशाना, अमित चिमनानी ने कांग्रेस सरकार से पूछे 6 सवाल
War Of Words Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात पर समीकरण साध रहे उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस में 'वर्ड' वाॅर
Anniversary Of Emergency: आपातकाल के 48 साल पर बोली बीजेपी, "कांग्रेस करती है आतंक की राजनीति"

टिकट को लेकर संघर्ष पार्टी के लिए शुभ : बीजेपी में विधानसभा टिकट को लेकर चल रहे उठापटक बारे में ओम माथुर ने कहा, "चुनाव में जिस पार्टी की सरकार आने की संभावना अधिक होती है, उसमें टिकट को लेकर अधिक संघर्ष की स्थिति देखने को मिलती है. यह भाजपा के लिए शुभ संकेत हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का 25 साल का वनवास,किसी चमत्कार का नहीं, पार्टी कार्यकताओं के मेहनत का परिणाम है."

बड़े-बड़े पद छोड़कर भाजपा में आ रहे लोग: बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि " ओम माथुर जशपुर आए हैं. आज 200 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया. जिस प्रकार लोगों और नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. ये लोग दूसरे पार्टी से सभी बड़े-बड़े पद छोड़कर बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं. ये बीजेपी के लिए गर्व की बात है. ये संकेत है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा चल रही है."

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

बता दें कि जशपुर में शुक्रवार को जशपुर में भाजपा के कार्यसमिति की बैठक, कोर कमेटी की बैठक सहित अन्य बैठकें हुई है. इस दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है.कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर दीप जलाकर किया गया. इस दौरान ओम माथुर ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के साथ बिताए पलों को याद किया.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

जशपुर: भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचे. जशपुर में आयोजित भाजपा के कार्यसमिति की बैठक में ओम माथुर शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन भी जशपुर पहुंचे. जशपुर में ओम माथुर की अध्यक्षता में 2 सौ लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी नए नेताओं को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश करवाया गया.

सीएम के बयान पर ओम माथुर ने किया पलटवार: इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होनें ईडी और सीबीआई जैसे केन्द्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक हित के लिए दुरूपयोग किये जाने सीएम के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि " यूपीए सरकार के दौरान भी कांग्रेस के तात्कालीन मंत्रियों और नेताओं के घर में छापे पड़ते थे. अगर कांग्रेसियों ने किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की तो उन्हें न तो डरने की जरूरत है. ना ही व्यर्थ के बयानबाजी करने की. कांग्रेस के शासनकाल में भाजपा नेताओं ने सांवैधानिक जांच एजेंसियों और न्यायालय पर भरोसा रख कर जांच का सामना किया. वैसे ही कांग्रेस के नेताओं को भी जांच का सामना करना चाहिए."

BJP Targets Baghel government: बीजेपी का बघेल सरकार पर निशाना, अमित चिमनानी ने कांग्रेस सरकार से पूछे 6 सवाल
War Of Words Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात पर समीकरण साध रहे उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस में 'वर्ड' वाॅर
Anniversary Of Emergency: आपातकाल के 48 साल पर बोली बीजेपी, "कांग्रेस करती है आतंक की राजनीति"

टिकट को लेकर संघर्ष पार्टी के लिए शुभ : बीजेपी में विधानसभा टिकट को लेकर चल रहे उठापटक बारे में ओम माथुर ने कहा, "चुनाव में जिस पार्टी की सरकार आने की संभावना अधिक होती है, उसमें टिकट को लेकर अधिक संघर्ष की स्थिति देखने को मिलती है. यह भाजपा के लिए शुभ संकेत हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का 25 साल का वनवास,किसी चमत्कार का नहीं, पार्टी कार्यकताओं के मेहनत का परिणाम है."

बड़े-बड़े पद छोड़कर भाजपा में आ रहे लोग: बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि " ओम माथुर जशपुर आए हैं. आज 200 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया. जिस प्रकार लोगों और नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. ये लोग दूसरे पार्टी से सभी बड़े-बड़े पद छोड़कर बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं. ये बीजेपी के लिए गर्व की बात है. ये संकेत है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा चल रही है."

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

बता दें कि जशपुर में शुक्रवार को जशपुर में भाजपा के कार्यसमिति की बैठक, कोर कमेटी की बैठक सहित अन्य बैठकें हुई है. इस दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है.कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर दीप जलाकर किया गया. इस दौरान ओम माथुर ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के साथ बिताए पलों को याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.