ETV Bharat / state

जशपुर : जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचला, हमले में अब तक 9 लोगों की हो चुकी है मौत

जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:54 PM IST

जशपुर : जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, सोमवार को कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम चराइमारा में हाथी ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस साल हाथियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था हाथी
घटना की जानकारी देते हुए DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि, जंगली हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल कर मार डाला है. रात के वक्त हाथी बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था और सुबह ये घटना हुई'. उन्होंने बताया कि, 'मृतका ठुनमुनि सिंह 73 वर्ष सुबह जंगल में फुटू और खुखड़ी उठाने गई हुई थी, तभी हाथी ने उसे देखा और कुचल कर मार डाला'.

परिजनों को दी गई सहायता राशि
उन्होंने बताया कि, 'घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीड़ित परिजनों को तुरंत 25 हजार की सहायता राशि दी गई है और प्रकरण तैयार करने के बाद बाकि की राशि दे दी जाएगी'.

समझाइश के बावजूद जंगल जाते हैं लोग : DFO
DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि, 'जंगली हाथी के हमले से इस साल 9 लोगों की जान गई है, जिसमें अधिकतर घटनाए जंगल में हुई हैं. विभाग की समझाइश के बावजूद बरसात के मौसम में लोग इस क्षेत्र में खुखड़ी और फुटू उठाने के लिए लोग जंगल जाते हैं और इस तरह की घटनाएं होती हैं'.

जशपुर : जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, सोमवार को कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम चराइमारा में हाथी ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस साल हाथियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था हाथी
घटना की जानकारी देते हुए DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि, जंगली हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल कर मार डाला है. रात के वक्त हाथी बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था और सुबह ये घटना हुई'. उन्होंने बताया कि, 'मृतका ठुनमुनि सिंह 73 वर्ष सुबह जंगल में फुटू और खुखड़ी उठाने गई हुई थी, तभी हाथी ने उसे देखा और कुचल कर मार डाला'.

परिजनों को दी गई सहायता राशि
उन्होंने बताया कि, 'घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीड़ित परिजनों को तुरंत 25 हजार की सहायता राशि दी गई है और प्रकरण तैयार करने के बाद बाकि की राशि दे दी जाएगी'.

समझाइश के बावजूद जंगल जाते हैं लोग : DFO
DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि, 'जंगली हाथी के हमले से इस साल 9 लोगों की जान गई है, जिसमें अधिकतर घटनाए जंगल में हुई हैं. विभाग की समझाइश के बावजूद बरसात के मौसम में लोग इस क्षेत्र में खुखड़ी और फुटू उठाने के लिए लोग जंगल जाते हैं और इस तरह की घटनाएं होती हैं'.

Intro:जशपुर जिले में जंगली हांथीयो का आतंक जारी है, जंगली हांथी के हमले में फिर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, महिला जंगल में खुखड़ी ओर पुटू उठने गई, थी , जिले में हांथी के हमले में जिले में अब तक 9 लोगो की मोत हो चुकी है,

Body:जानकारी के अनुसार घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम चराइमारा की है, घटना की जानकारी देते हुवे DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि जंगली हांथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल कर मार डाला है, यह जंगली हांथी रात को बदल खोल अभ्यारण्य क्षेत्र से निकल कर आया था ओर सुबह घटना को अंजाम दिया है, उन्होंने बताया कि मृतिका ठुनमुनि सिंह 73 वर्ष सुबह जंगल में पुटू खुखड़ी उठाने गई हुई थी, तभी हांथी ने उन्हें देखा ओर पीछा कर जंगल से बाहर निकल कर कुचल कर मार डाला, घटना की सूचना पर वन अमला मोके पर पहुँच गया ओर पंचनामा कि कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, एवं तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपये मृतिका के परिजनों को दे दी गई है, प्रकरण तैयार किया जा रहा है बाकी की राशि प्रकरण तैयार कर दे दी जाएगी,

DFO जाधव श्रीकृष्ण ने बताया कि जंगली हांथी के हमले में इस वर्ष 9 लोगो जान गई है जिसमे अधिकतर घटनाए जंगल में हुई है, बरसात के मोसम में इस क्षेत्र में खुखड़ी ओर पुटू, उठाने के लिए लोग जंगल जाते है, क्यों की ये पारम्परिक है, जिसकी वजह से विभाग के द्वारा समझाई देने के बावजूद लोग जंगल में जाते है ओर घटनाए होती है,

Conclusion:बहरहाल वन विभाग की समझाई के बाद भी ग्रामीण हांथी प्रभावित जंगल में अपने पारम्परिक शब्जी पुटू ओर खुखड़ी उठाने जा रहे ओर जंगली हांथीयो का शिकार हो रहे हैं।


बाइट परिजन
बाइट जाधव श्रीकृष्ण DFO जशपुर

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.