जशपुर: लॉकडाउन के बीच ग्रीन जोन होने के बाद जशपुर में बाजार खुलने लगे हैं. इस बीच कई दुकानदार कचरा भी फैला रहे हैं. इस पर नगर पालिका ने दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया है. नपा ने शहर की 6 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 11 हजार का जुर्माना ठोका है.
लॉकडाउन में 40 दिनों तक बाजार बंद रहे. इस दौरान नगर पालिका के कोरोना वॉरियर्स यानि सफाई कर्मचारी दिनरात शहर की सफाई करने और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने में लगे रहे, लेकिन लॉकडाउन में राहत मिलते ही सुबह 7 से 12 बजे तक दुकानें खुलने लगीं, लोग कचरा सड़कों पर फेंकने लगे. ऐसे में नगर पालिका ने लापरवाही बरत रहे दुकान संचालकों को नोटिस देकर जुर्माने की कार्रवाई की.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @7PM
नगरपालिका की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप
सीएमओ बसंत बुनकर ने बताया कि इन दुकानदारों से 2 से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा. फिलहाल कुल 11 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. बहरहाल नगर पालिका के इस सख्त कदम से दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.