जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के बनिया टोली का रहने वाला अमित सोनी ने चाय की दुकान से मोबाइल चोरी कर साईटांगर टोली के रहने वाले नौशाद अंसारी को बेच दिया था. मामले में पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले और मोबाइल खरीदने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
चाय दुकान से हुआ था चोरी
सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि आजाद मोहल्ला के रहने वाले सोहेल खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बनिया टोली के रोहित चाय दुकान में चाय पीने के दौरान टेबल पर मोबाइल भूल कर बाहर निकला और जब वह वापस अंदर गया तो मोबाइल नहीं था. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
VIDEO: दो महिला चोरों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाए सोने के गहने, CCTV में चोरी की घटना कैद
साइबर टीम की मदद से आरोपी पकड़ाया
उन्हेंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस साइबर सेल को पता चला कि मोबाइल लोदाम साईं टांगर टोली के रहने वाले आरोपी नौशाद अंसारी उपयोग कर रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी नौशाद अंसारी को पकड़ा गया. पूछताछ की गई और चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.
बिलासपुरः माला गूंथने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
4 हजार में बेचा था मोबाइल
आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल जशपुर बनिया टोली के रहने वाले अमित सोनी से 4 हजार में खरीदना बताया. आरोपी ने बताया कि उसने 2 हजार का भुगतान कर दिया है. 2000 बाद में देने की बात की थी. पुलिस ने आरोपी नौशाद अंसारी के बताए अनुसार बनिया टोली जशपुर के रहने वाले अमित सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. बाहरहाल पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले और खरीदने वाले दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.