जशपुर: संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार जशपुर लौटे कुनकुरी विधायक यूडी मिंज का शहर में कई जगहों पर स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. विधायक यूडी मिंज जशपुर के कई क्षेत्रों के दौरे पर हैं, जहां सभी जगह लोग उनका स्वागत करने में लगे हैं. इस बीच लोग ये भूल गए कि कोरोना काल चल रहा है. वहीं सैकड़ों की संख्या में भीड़ होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक यूडी मिंज छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव बनने के बाद रायपुर से जशपुर लौटे हैं. संसदीय सचिव पूरे जिले का भ्रमण कर रहे हैं. जगह-जगह भीड़ ने उनका स्वागत किया, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. भीड़ होने की वजह से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि संसदीय सचिव रायपुर से जशपुर पहुंचे हैं और राजधानी हाल ही में कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है.
पढ़ें- लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करने वाले खुद नहीं कर रहे अमल: बीजेपी
इस मामले में भाजपा ने संसदीय सचिव को आड़े हाथों लिया है. भाजपा जिला महामंत्री शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रायपुर से लौटने के बाद संसदीय सचिव को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना चाहिए. महामंत्री ने कहा कि ये गंभीर बात है. संसदीय सचिव जशपुर पहुंचे और साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी किया. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें- रामगोपाल अग्रवाल के स्वागत रैली में कांग्रेस ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
संसदीय सचिव यूडी मिंज ने इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बताते हुए कहा कि लोगों में इतना उत्साह है की वे खुद को रोक ही नहीं पाते हैं, लेकिन इसका ध्यान रखा गया है और जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी.