जशपुर: प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने वर्चुअल माध्यम से जिले के गौठानों में मल्टी एक्टिविटी गतिविधियों का शुभारंभ किया है. इससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फायदा मिलेगा. खनिज न्यास निधि मद से लगभग 1 करोड़ की लागत से मल्टी एक्टिविटी का शुभारंभ किया गया है.
महिलाओं को सशक्त बना रही भूपेश सरकार
जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जशपुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन, चैन फिनिसिंग, रेशम पालन, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, मशरूम उत्पादन, सिलाई मशीन, मिनी राईस मिल का भी संचालन करवाया जा रहा है. राज्य शासन ने अब स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है. ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.
मंत्री अमरजीत भगत ने टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश
संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि गौठानों पर विशेष ध्यान देकर चारागाह को विकसित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जिन गौठानों में पानी की सुविधा नहीं है वहां पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है. ताकि गौठानों में समूह की महिलाएं आजीविका से जुड़ सकें.
महिलाओं को दिया जा रहा लाभ
पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि गौठानों में मल्टी एक्टिवीटी का शुभारंभ किया गया है. निश्चित ही इसका लाभ ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को मिलेगा. विधायक जशपुर विनय भगत ने कहा कि जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है.
मल्टी एक्टिविटी गतिविधियां
कलेक्टर महदेव कावरे ने बताया कि जिले के गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए मल्टी एक्टिविटी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है. इसके जरिए इन महिलाएं इन कार्यों को कर सकेंगी.
- दोना पत्तल निर्माण के लिए मशीन
- जाली-तार निर्माण
- मक्का से पाॅपकार्न निर्माण और प्रशिक्षण कार्य
- खाद्य तेल उत्पादन और प्रशिक्षण कार्य हेतु मुर्रा निर्माण
- प्रशिक्षण कार्य समूह की महिलाओं को चैन फिनिसिंग
- मुर्रा निर्माण, मुर्गी पालन, मछली पालन बकरी पालन, सब्जी उत्पादन और दोना पत्तल निर्माण