ETV Bharat / state

बस्तर को 3-2 से हरा जशपुर ने लहराया परचम

राजनांदगांव में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय मिनी फुटबाल प्रतियोगिता में जशपुर ने परचम लहराया है. मेजबान राजनांदगांव की टीम को अंतिम 5 मिनटों में हराकर जशपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में जशपुर का मुकाबला बस्तर से हुआ. जशपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-2 से खिताब अपने नाम कर लिया.

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:29 PM IST

jashpur won
जशपुर ने लहराया परचम

जशपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय मिनी फुटबाल प्रतियोगिता में जशपुर ने परचम लहराया है. प्रतियोगिता में बस्तर की टीम को 3-2 से हराकर जशपुर की युवा टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. राजनांदगांव में पहला राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया.

mini football tournament
मिनी फुटबाल प्रतियोगिता

मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. जशपुर की टीम भी राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल हुई. जशपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश नंदे ने बताया कि 22 फरवरी को जशपुर की टीम ने अपने पहले मैच में जांजगीर टीम को 2-0 से हराया. दूसरे मैच में भी जशपुर ने मुंगेली को 2-0 से हरा अगले मैच में जगह बनाई.

मेजबान राजनांदगांव को हराया

मेजबान राजनांदगांव की टीम को अंतिम 5 मिनटों में हराकर जशपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में जशपुर का मुकाबला बस्तर से हुआ. मैच शुरू होते ही दोनों टीमों ने शुरुआती बढ़त लेने के लिए आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के गोल पोस्ट पर तीखा हमला किया, लेकिन पहले हॉफ में मुकाबला बराबरी पर छूटा. दूसरे हॉफ में जीत के लिए जोर लगाते हुए बस्तर की टीम ने जशपुर के गोल पोस्ट पर पूरी ताकत लगा कर गोल दागने का प्रयास किया. जशपुर टीम की मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में बस्तर की टीम नाकाम रही. दूसरे हॉफ में भी दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी. बराबरी पर छूटे मैच का नतीजा निकालने के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया.

बस्तर को हराया

पेनाल्टी शूट आउट में जशपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-2 से खिताब अपने नाम कर लिया. पेनाल्टी शूट में जशपुर की ओर से पहला गोल आकाश तिग्गा, दूसरा राहुल बेग और तीसरा और विजयी गोल अंधरियस लकड़ा ने किया. जशपुर के युवा फुटबाल खिलाड़ियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर महादेव कावरे ने खिलाडियों को बधाई दी है.

जशपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय मिनी फुटबाल प्रतियोगिता में जशपुर ने परचम लहराया है. प्रतियोगिता में बस्तर की टीम को 3-2 से हराकर जशपुर की युवा टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. राजनांदगांव में पहला राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया.

mini football tournament
मिनी फुटबाल प्रतियोगिता

मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. जशपुर की टीम भी राज्य स्तरीय आयोजन में शामिल हुई. जशपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश नंदे ने बताया कि 22 फरवरी को जशपुर की टीम ने अपने पहले मैच में जांजगीर टीम को 2-0 से हराया. दूसरे मैच में भी जशपुर ने मुंगेली को 2-0 से हरा अगले मैच में जगह बनाई.

मेजबान राजनांदगांव को हराया

मेजबान राजनांदगांव की टीम को अंतिम 5 मिनटों में हराकर जशपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में जशपुर का मुकाबला बस्तर से हुआ. मैच शुरू होते ही दोनों टीमों ने शुरुआती बढ़त लेने के लिए आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के गोल पोस्ट पर तीखा हमला किया, लेकिन पहले हॉफ में मुकाबला बराबरी पर छूटा. दूसरे हॉफ में जीत के लिए जोर लगाते हुए बस्तर की टीम ने जशपुर के गोल पोस्ट पर पूरी ताकत लगा कर गोल दागने का प्रयास किया. जशपुर टीम की मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में बस्तर की टीम नाकाम रही. दूसरे हॉफ में भी दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी. बराबरी पर छूटे मैच का नतीजा निकालने के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया.

बस्तर को हराया

पेनाल्टी शूट आउट में जशपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-2 से खिताब अपने नाम कर लिया. पेनाल्टी शूट में जशपुर की ओर से पहला गोल आकाश तिग्गा, दूसरा राहुल बेग और तीसरा और विजयी गोल अंधरियस लकड़ा ने किया. जशपुर के युवा फुटबाल खिलाड़ियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर महादेव कावरे ने खिलाडियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.