जशपुर: कोरोना वायरस के संकट के दौरान बीते 40 दिनों तक शराब दुकानें बंद थीं. जिसके बाद सोमवार को सुबह 8 बजे से इसे फिर से खोला गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, साथ ही दुकानों में हाथ धोने के लिए साबुन-पानी के साथ-साथ सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. इस दौरान मदिरा प्रेमियों ने शराब खरीदकर सरकार को धन्यवाद भी दिया.
दअरसल लॉकडाउन के दौरान लगभग 40 दिनों से देशी-विदेशी दोनों शराब दुकानों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद शराब प्रेमियों की मुसीबतें बढ़ गई थीं. वहीं जशपुर के ग्रीन जोन में आते ही प्रशासन ने शहर की शराब दुकानों को खोल दिया.
आबकारी विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार राठौर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से जिले की दुकानें बंद थीं, जिन्हें सोमवार को खोला गया है. खरीदारों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, साथ ही शराब दुकान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. निर्देश के अनुसार 4 मई से 6 मई तक दुकानें दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी.