जशपुर: जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल के टॉयलेट में शुकवार को नवजात का शव मिला था. शव टॉयलेट में मिलने की जानकारी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बच्चे का शव मिलने की खबर जैसे ही बीजेपी नेताओं को लगी उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच करने की मांग की थी. मामले की जांच के लिए बीजेपी ने 5 सदस्यों की कमेटी गठित की है.
इस टीम में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जनपद पंचायत जशपुर की पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रधान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, पार्षद नीतू गुप्ता और अंजेला भगत शामिल हैं. जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनी भगत ने आरोप लगाया कि घटना के बाद मामले की जांच के लिए पहुंचे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी घटना को दबाने का प्रयास कर रहे हैं.
जिला चिकित्सालय से शहर के साथ पूरे जिले के लोग जुड़े हुए हैं. शुक्रवार को हुई शर्मनाक घटना ने सबको झकझोंर दिया है. इस मामले की जांच कर, दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रशासन कतई गंभीर नहीं है. इसलिए भाजपा ने पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए पार्टी स्तर पर जांच कराने का निश्चय किया है. -कृष्ण कुमार, पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री
भाजपा पर लापरवाही का आरोप: रायमुनी ने कहा कि, जांच करने से पहले ही अधिकारी दावा कर रहे थे कि नवजात के शव को बाहर से लाया गया है.अस्पताल में भर्ती मरीजों के पंजीकरण का रजिस्टर फटा हुआ था. सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा था इससे साफ होता है कि घटना के समय अस्पताल में कोई डॉक्टर या फिर नर्स उपस्थित ही नहीं था. इसलिए प्रसूता के शौचालय जाने और बच्चा के कमोड में गिरने की घटना की किसी को भनक भी नहीं लगी. घंटों बाद जब सफाई कर्मचारी शौचालय पहुंचे तो मामला उजागर हुई."
भाजपा ने आंदोलन की दी चेतावनी: इस पूरे मामले में भाजपा के कृष्ण कुमार राय और जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की बात कह रही है. दोषियों को सजा न होने पर भाजपा ने सड़क पर उतर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला जशपुर के मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल का है. अस्पताल के बाथरूम में लावारिस नवजात का शव पाया गया था. स्वीपर जब सफाई करने बाथरूम गई तो उसकी नजर बच्चे पर पड़ी. स्वीपर ने अस्पताल में मौजूद दूसरे डॉक्टरों को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी समेत डिलीवरी के समय के मुताबिक हॉस्पिटल आने-जाने वालों का ब्यौरा खंगाल रही है. मामले में भाजपा ने भी 5 सदस्यों की कमेटी गठित कर जांच की बात कह रही है.