जशपुर: जिले में 4 दिनों से चल रही जशपुर हॉकी लीग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. फाइनल मैच के ओपन वर्ग में कुनकुरी ने जशपुर को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. बालक और बालिका वर्ग में जशपुर की टीमों ने कुनकुरी की टीमों को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.
जिला प्रशासन ने युवा उत्सव का आयोजन किया. इसमें युवाओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हुए. कलेक्टर ने कहा कि हॉकी जशपुर जिले के प्रमुख खेलों में शामिल है. इसे आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने युवा महोत्सव में जशपुर हॉकी लीग का आयोजन किया है.
संकुल स्तर से शुरू हुई जशपुर हॉकी लीग प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित हुई. इसमें 250 टीमों के 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को 1 लाख 84 हजार रुपए पुरस्कार, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
हॉकी ओपन पुरुष की विजेता टीम कुनकुरी को 31 हजार रुपए और उपविजेता जशपुर को 21 हजार का नकद पुरस्कार और शील्ड प्रदान किया गया. इसी तरह बालक और बालिका वर्ग की विजेता टीम जशपुर और उपविजेता कुनकुरी को 31 हजार और 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और शील्ड प्रदान किया गया. इसके साथ ही खो-खो और कबड्डी के विजेता, उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया.